मुंबई

Maharashtra Election: 6 घंटे में 32% मतदान, मुंबई में वोटिंग की रफ्तार धीमी, गढ़चिरौली टॉप पर

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र में सुबह 7 से 11 बजे तक 18.14 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था। कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारे लगी हैं।

मुंबईNov 20, 2024 / 01:59 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra Election Voter Turnout : महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है। हालांकि राज्य के एक चरण के चुनाव में भी मतदाताओं की उदासीनता बरकरार है। सुबह 11 बजे तक के मतदान के आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र (Maharashtra Voter Turnout) में 18% फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। लेकिन दोपहर 1 बजे तक 32.18% मतदान दर्ज किया गया।

कहां सबसे कम और कहां ज्यादा मतदान?

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र में सुबह 7 से 1 बजे तक 32.18 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है। कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारे लगी हैं। हालांकि मुंबई शहर में वोटिंग की रफ्तार धीमी है। जबकि गढ़चिरौली जिले में मतदान के पहले चार घंटों में सुबह 11 बजे तक 30 फीसदी मतदान हुआ। जिले के अहेरी में 30.6 फीसदी मतदान हुआ, जबकि आरमोरी विधानसभा में 30.75 फीसदी मतदान हुआ।
वहीँ, मुंबई शहर में सुबह 11 बजे तक 15.78 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है, जबकि मुंबई उपनगरीय जिले में 17.99 फीसदी मतदान हुआ। शहर के पॉश कोलाबा विधानसभा क्षेत्र में 13.03 फीसदी, माहिम में 19.66 फीसदी और वर्ली में 14.59 फीसदी वोटिंग हुई। जबकि मुंबई उपनगरीय क्षेत्र भांडुप में 23.42 फीसदी मतदान हुआ। माहिम में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे पहली बार चुनाव लड़ रहे है।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र की इन VIP सीटों पर होगा दिलचस्प मुकाबला, जानें कहां किसकी होगी किससे टक्कर?

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ठाणे स्थित कोपरी-पचपाखड़ी निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 18.22 फीसदी मतदान हुआ। वहीँ, नागपुर दक्षिण-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 19.91 फीसदी मतदान हुआ। नागपुर दक्षिण-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस मैदान में हैं।

ठाणे की कोपरी-पचपखड़ी सीट से शिवसेना उम्मीदवार एकनाथ शिंदे ने परिवार के साथ वोट डाला-

पुणे जिले के बारामती में शुरू के चार घंटों में मतदान प्रतिशत 18.81 रहा। बारामती से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार अपने भतीजे युगेंद्र पवार के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।

नागपुर दक्षिण-पश्चिम से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र फडणवीस ने परिवार संग मतदान किया-

उद्धव ठाकरे और वर्ली से शिवसेना (UBT) उम्मीदवार आदित्य ठाकरे ने सपरिवार मुंबई में मतदान किया-

वहीँ, महाराष्ट्र के नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए दोपहर 1 बजे तक 27.25 फीसदी मतदान हुआ।
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में मुख्य मुकाबला महायुति गठबंधन और महाविकास आघाडी (MVA) गठबंधन में है। महायुति में बीजेपी 149 सीट पर, शिवसेना 81 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीँ, महाविकास आघाडी में कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने 86 प्रत्याशी खड़े किए हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और एआईएमआईएम सहित छोटी पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं, बसपा ने 237 और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार उतारे हैं।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra Election: 6 घंटे में 32% मतदान, मुंबई में वोटिंग की रफ्तार धीमी, गढ़चिरौली टॉप पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.