मुंबई

महाराष्ट्र चुनाव का सज गया अखाड़ा, 288 सीटों पर 4140 उम्मीदवार, 1 लाख मतदान केंद्र, 9.7 करोड़ मतदाता

Maharashtra Assembly Elections 2024 : राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

मुंबईNov 05, 2024 / 08:30 pm

Dinesh Dubey

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा। इसके लिए राज्य में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 7,078 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, जिनमें से 2,038 वापस ले लिए गए। जिसके बाद 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में कुल 4,140 उम्मीदवार मैदान में हैं।

राज्य में कितने पुरुष और महिला मतदाता?

मुंबई में मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एस चोकलिंगम (S Chockalingam) ने मंगलवार को बताया कि राज्य में मतदाताओं की संख्या 9.7 करोड़ है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 22 हजार 739 और महिला मतदाताओं की संख्या 4 करोड़ 69 लाख 96 हजार 279 है।”
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र में एकतरफा लहर नहीं, जनता कन्फ्यूज है… चुनाव नतीजों पर नवाब मलिक का बड़ा बयान

इसके अलावा 1.85 करोड़ युवा वोटरों की उम्र 20 से 29 साल के बीच है। वहीं, 20.93 लाख वोटर पहली बार मतदान में हिस्सा लेंगे। 12.43 लाख वोटरों की उम्र 85 साल से अधिक है। इसके साथ ही ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 6,031 है।

1 लाख से अधिक मतदान केंद्र

निर्वाचन अधिकारी ने कहा, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कुल 1,00,186 मतदान केंद्र बनाये जाएंगे हैं, जिनमें 42 हजार 604 शहरी क्षेत्रों में और 57 हजार 582 ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Election: विमान भेजने से भी नहीं बनी बात… कहीं बागी पीछे हटे तो कहीं डटे, महायुति और MVA में बढ़ी टेंशन

एक्शन में चुनाव आयोग, 252 करोड़ रुपये जब्त

सीईओ चोकलिंगम ने कहा, “आचार संहिता लागू होने के बाद से 46000 व्यक्तियों के खिलाफ निवारक कार्रवाई की गई हैं, और कुल 252.42 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति स्थिर बनी हुई है. चुनाव के लिए हमारे पास पर्याप्त जनशक्ति है। आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर तुरंत ध्यान दिया जा रहा है।“
विपक्षी महाविकास आघाडी (MVA) गठबंधन, जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) शामिल हैं, का लक्ष्य महायुति (Mahayuti) गठबंधन को चुनौती देकर राज्य में सत्ता हासिल करना है। सत्तारूढ़ महायुति में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, बीजेपी और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी है। हालांकि छोटे दल और निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं।
2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 105 सीटें जीतीं, शिवसेना (अविभाजित) ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं। 2014 में बीजेपी ने 122 सीटें, शिवसेना ने 63 और कांग्रेस ने 42 सीटें जीतीं।
यह भी पढ़ें

Maharashtra MLA List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का हुआ शंखनाद, जानें कौन हैं 288 मौजूदा विधायक

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, राज्य में चुनाव की प्रक्रिया 25 नवंबर को पूरी हो जाएगी।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र चुनाव का सज गया अखाड़ा, 288 सीटों पर 4140 उम्मीदवार, 1 लाख मतदान केंद्र, 9.7 करोड़ मतदाता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.