राज्य में कितने पुरुष और महिला मतदाता?
मुंबई में मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एस चोकलिंगम (S Chockalingam) ने मंगलवार को बताया कि राज्य में मतदाताओं की संख्या 9.7 करोड़ है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 22 हजार 739 और महिला मतदाताओं की संख्या 4 करोड़ 69 लाख 96 हजार 279 है।” यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र में एकतरफा लहर नहीं, जनता कन्फ्यूज है… चुनाव नतीजों पर नवाब मलिक का बड़ा बयान
इसके अलावा 1.85 करोड़ युवा वोटरों की उम्र 20 से 29 साल के बीच है। वहीं, 20.93 लाख वोटर पहली बार मतदान में हिस्सा लेंगे। 12.43 लाख वोटरों की उम्र 85 साल से अधिक है। इसके साथ ही ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 6,031 है।1 लाख से अधिक मतदान केंद्र
निर्वाचन अधिकारी ने कहा, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कुल 1,00,186 मतदान केंद्र बनाये जाएंगे हैं, जिनमें 42 हजार 604 शहरी क्षेत्रों में और 57 हजार 582 ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे। यह भी पढ़ें
Maharashtra Election: विमान भेजने से भी नहीं बनी बात… कहीं बागी पीछे हटे तो कहीं डटे, महायुति और MVA में बढ़ी टेंशन
एक्शन में चुनाव आयोग, 252 करोड़ रुपये जब्त
सीईओ चोकलिंगम ने कहा, “आचार संहिता लागू होने के बाद से 46000 व्यक्तियों के खिलाफ निवारक कार्रवाई की गई हैं, और कुल 252.42 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति स्थिर बनी हुई है. चुनाव के लिए हमारे पास पर्याप्त जनशक्ति है। आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर तुरंत ध्यान दिया जा रहा है।“ विपक्षी महाविकास आघाडी (MVA) गठबंधन, जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) शामिल हैं, का लक्ष्य महायुति (Mahayuti) गठबंधन को चुनौती देकर राज्य में सत्ता हासिल करना है। सत्तारूढ़ महायुति में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, बीजेपी और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी है। हालांकि छोटे दल और निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं।
2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 105 सीटें जीतीं, शिवसेना (अविभाजित) ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं। 2014 में बीजेपी ने 122 सीटें, शिवसेना ने 63 और कांग्रेस ने 42 सीटें जीतीं।
यह भी पढ़ें