इलाके के लोगों को जब से इस बात का पता चला है मंदिर के सामने श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई है। हालांकि कुछ नागरिकों के बीच यह भी चर्चा है कि यह कोरी अफवाह है। लेकिन इसके बावजूद मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे है। इनमें सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ महिलाओं का कहना है कि श्रद्धा से महादेव की पिंडी पर तीसरा नेत्र दिख रही है।
अकोला जिले के अकोली बू. में एक नया मंदिर स्थापित किया गया है, इस मंदिर में प्रतिदिन शाम को भगवान महादेव की आरती होती है। प्रतिदिन आरती के लिए मंदिर आने वाली महिलाएं महादेव की पिंडी के सामने दिया-बत्ती करती हैं। इस दौरान कुछ महिलाओं ने शिवलिंग की पिंडी में बदलाव होने का दावा किया। यह बात जैसे ही अन्य महिलाओं को पता चली, वह दर्शन के लिए मंदिर की ओर दौड़ पड़ीं। इस वजह से मंदिर में महिलाओं की प्रचंड भीड़ हो गई। कई महिलायें इसे भगवान शिव का चमत्कार मान रही हैं।
वहीँ, अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के शरद वानखेड़े ने कहा है कि यह दावा झूठा है। उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है किसी ने जानबूझकर शिवलिंग के साथ शरारत की हो। इसलिए लोग किसी भी अंधविश्वास का शिकार न हों। उन्होंने बताया कि हाल ही में अकोली स्थित मंदिर में शिवलिंग में आंखें नजर आने की अफवाह के संबंध में खबर सामने आई थी।
अब इससे जुड़ी फोटो व वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे देखने से पता चलता है कि किसी ने जानबूझकर शिवलिंग पर निशान बनाये हैं। कभी भी ऐसा चमत्कार अपने आप नहीं होता है। उन्होंन यह भी दावा किया है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि किसी ने शरारत में शिवलिंग में गड्ढा खोदकर आँखों की आकृति बनाई है।
वानखेड़े ने आगे कहा, त्र्यंबकेश्वर का मामला हाल ही में सामने आया है। उस मामले में तीन पुजारियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर विश्वास नहीं करने की अपील भी की है।