27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र के बुलढाणा में तीन वाहनों की भीषण टक्कर, 5 लोगों की मौके पर ही मौत, 25 घायल

Maharashtra Accident : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 02, 2025

Maharashtra Buldhana accident

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में बुधवार सुबह हुए दिल दहला देने वाले हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। शेगांव-खामगांव रोड पर तीन वाहनों की भयानक टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण हादसा खामगांव से शेगांव रोड पर जयपुर लांडे फाटा के पास हुआ। पुणे से परतवाड़ा जा रही एक एसटी बस को पीछे से पहले बोलेरो जीप ने टक्कर मारी, उसके तुरंत बाद एक निजी ट्रैवल्स की बस ने इन दोनों गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

यह भी पढ़े-नोटबंदी के 8 साल बाद भी सहकारी बैंकों में पड़े हैं 101 करोड़ रुपये के पुराने नोट, क्यों?

यह दर्दनाक दुर्घटना आज सुबह 5 बजे के करीब हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन तुरंत हरकत में आया और घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं। घायलों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत की निगरानी की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और दुर्घटना स्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया।

घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी

इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर खून से लथपथ घायलों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। पुलिस और एंबुलेंस को तुरंत बुलाया गया, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस भयावह हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मृतकों के परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण मान रही है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे की सही वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है।