अधिकारियों ने बताया कि हादसा नांदेड-देगलूर मार्ग पर रामतीर्थ गांव के पास हुआ। जहां पुलिस उपाधीक्षक (Deputy Superintendent Of Police) के वाहन की निजी वाहन से भिड़ंत हुई। इस हादसे में डीएसपी की कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल का नायगांव के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वाशिम में एक्सीडेंट में जवान की मौत
महाराष्ट्र के वाशिम जिले में छुट्टी पर आये एक जवान की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। वाशिम के मंगरुलपीर में हुए हादसे में जवान बुरी तरह जख्मी हुआ था। बताया जा रहा है कि मंगरुलपीर-कारंजा मार्ग पर घोटा फाटा के पास ट्रक और मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहे जवान की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जवान योगेश आडोले कल छुट्टी पर अपने पैतृक गांव धोत्रा आये थे। जवान की आकस्मिक मौत से गांव में मातम का माहौल है।
सड़क हादसों में 15 हजार लोगों की मौत!
दोनों हादसों में प्रथम दृष्टया वाहन चालकों के ओवर स्पीड होने की बात सामने आई है। पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें
Mumbai: लोअर परेल वर्कशॉप में फिर हादसा, शंटिंग के दौरान रेल कर्मचारी की दर्दनाक मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे में शामिल दोनों वाहनों की गति काफी तेज थी। इस हादसे में ओमनी कार को बड़ा नुकसान पहुंचा है टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ओमनी कार का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया और चालक की जान चली गई।वाशिम में एक्सीडेंट में जवान की मौत
महाराष्ट्र के वाशिम जिले में छुट्टी पर आये एक जवान की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। वाशिम के मंगरुलपीर में हुए हादसे में जवान बुरी तरह जख्मी हुआ था। बताया जा रहा है कि मंगरुलपीर-कारंजा मार्ग पर घोटा फाटा के पास ट्रक और मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहे जवान की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जवान योगेश आडोले कल छुट्टी पर अपने पैतृक गांव धोत्रा आये थे। जवान की आकस्मिक मौत से गांव में मातम का माहौल है।
सड़क हादसों में 15 हजार लोगों की मौत!
दोनों हादसों में प्रथम दृष्टया वाहन चालकों के ओवर स्पीड होने की बात सामने आई है। पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच चल रही है।
मालूम हो कि वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। महाराष्ट्र में वर्ष 2022 में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं। हालांकि राज्य में सड़क हादसों में मृत्यु दर में 9 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले साल के पहले चार महीनों में दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या की तुलना में इस साल जनवरी से अप्रैल तक मौतों की संख्या में कमी आई है। रात और सुबह तड़के के समय बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं होती हैं।