महाराष्ट्र के लातूर में ममता शर्मसार, मां ने अपनी 72 घंटे की बेटी का घोंट दिया गला
यह हादसा आज (8 जनवरी) दोपहर करीब 1.15 बजे चरोटी (Charoti) के पास श्री महालक्ष्मी मंदिर (Shree Mahalaxmi Mandir) से करीब एक किमी उत्तर में बने पुल पर हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक जब वैगनआर तेज रफ्तार में थी तो उसके ड्राइवर ने एक गड्ढे से बचने की कोशिश की और तभी ड्राइवर के बगल वाली सीट की तरफ से कार कंटेनर में जा घुसी।मृतकों में एक वर्षीय बच्चा भी शामिल
इस हादसे में नरोत्तम राठौड़ (65), केतन नरोत्तम राठौड़ (32) और आरवी दीपेश राठौड़ (1) की मौत हो गई। जबकि दीपेश नरोत्तम राठौड़ (35) (वाहन का चालक), तेजल दीपेश राठौड़ (32), मधु नरोत्तम राठौड़ (58) और स्नेहल दीपेश राठौड़ (2.5) घायल हो गए।