मुंबई

महाराष्ट्र के बुलढाणा में बस और कार की भीषण टक्कर, 1 की मौत, 3 गंभीर

Maharashtra Buldhana News: महाराष्ट्र के बुलढाणा शहर से कुछ दूर पैनगंगा नदी पर बने पुल पर यह दुर्घटना हुई है। लग्जरी बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। आधी रात को हुए हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।

मुंबईApr 16, 2023 / 05:32 pm

Dinesh Dubey

बुलढाणा में बस और कार की टक्कर

Buldhana Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा में रविवार को एक लग्जरी बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बुलढाणा शहर से कुछ दूर येलगांव (Yelgaon) गांव के पास टोल बूथ के करीब पैनगंगा नदी पर बने पुल पर लग्जरी बस और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, बुलढाणा शहर से कुछ दूर पैनगंगा नदी पर बने पुल पर यह दुर्घटना हुई है। लग्जरी बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। आधी रात को हुए हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और बस की चालक की तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

Maharashtra: जनसैलाब के बीच समाजसेवी अप्पासाहेब धर्माधिकारी सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित, 25 लाख की पुरस्कार राशि की दान

वहीँ, दुर्घटना में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की शिकार यात्री बस बुलढाणा से पुणे की ओर जा रही थी। इस बीच, एक तेज रफ्तार कार चिखली से बुलढाणा की ओर आ रही थी। तभी दोनों वाहनों की अपमे-सामने की टक्कर हो गई।
पुलिस ने मृतक व्यक्ति की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित कर दिया है। तीनों घायलों को एंबुलेंस से जिला सामान्य अस्पताल भेजा गया है। उनका इलाज चल रहा है और सभी पीड़ितों के परिजन पहुंच चुके है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हादसा किसकी लापरवाही से हुआ।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र के बुलढाणा में बस और कार की भीषण टक्कर, 1 की मौत, 3 गंभीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.