मुंबई

महाराष्ट्र में तिरुपति टूर पर ले जाने के नाम पर 158 लोगों से ठगी, संभाजीनगर में केस दर्ज

Tirupati Tour Fraud: पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने पिछले साल 16 सितंबर से इस साल 13 फरवरी तक लोगों से 5.5 लाख रुपये से अधिक की वसूली की।

मुंबईApr 23, 2023 / 07:36 pm

Dinesh Dubey

तिरुपति टूर के बहाने 158 लोगों से ठगी

Maharashtra Fraud: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (Aurangabad) में मंदिरों के शहर तिरुपति (Tirupati) में टूर पैकेज की व्यवस्था करने के नाम पर 158 लोगों को ठगा गया है। आरोप है कि तिरुपति टूर कराने के लिए प्रत्येक से 3,500 रुपये लिए गए हैं। फ़िलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है।
पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने पिछले साल 16 सितंबर से इस साल 13 फरवरी तक लोगों से 5.5 लाख रुपये से अधिक की वसूली की। पुलिस ने कहा, “आरोपी ने कई लोगों से 3,500 रुपये में तिरुपति की सैर कराने का वादा किया था।” कुल 158 नागरिकों ने पैसे भी दे दिए, लेकिन लोगों द्वारा बार-बार पूछने के बावजूद भी आरोपी टूर शुरू होने की तारीख तक नहीं बता रहे थे।
यह भी पढ़ें

MPSC Exam: 30 अप्रैल को होने वाली परीक्षा का डेटा लीक, टेलीग्राम पर मिला 93 हजार छात्रों का एडमिट कार्ड?

जिसके बाद बेगमपुरा पुलिस (Begampura Police) में शिकायत दर्ज करायी गयी और फिर टूर ऑपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।

कपास के किसानों से ठगी

नागपुर (Nagpur News) में 11 कपास किसानों से तीन व्यक्तियों- अतुल (Atul Pise), शुभम (Shubham Katwale) और दीपक (Deepak Chandankhede) द्वारा कथित तौर पर 14 लाख रुपये की ठगी की गई। आरोप है कि तीनों ने पिछले साल नकली चेक देकर किसानों की उपज की खरीदी की थी।
जालसाजों ने पिछले साल मार्च में कपास उगाने वाले करीब 11 किसानों से लेन-देन किया था और उन्हें पोस्ट-डेटेड चेक दिया था। ठगी का खुलासा तब हुआ जब किसानों ने चेक बैंक में जमा कराये और बैंक ने चेक को फर्जी करार दिया। फिर किसानों ने आरोपियों से चेक के बदले नकद की मांग की, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र में तिरुपति टूर पर ले जाने के नाम पर 158 लोगों से ठगी, संभाजीनगर में केस दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.