परीक्षा केंद्र के बाहर कुछ युवक जान जोखिम में डालकर पीछे से दीवार पर चढ़ते नजर आ रहे हैं। तो कुछ लोग पेड़ों पर चढ़कर नकल सामग्री दे रहे हैं। ये सारा गैरक़ानूनी काम पुलिस के सामने शुरू था। वीडियो में एक पुलिसकर्मी नकल कर रहे युवकों को खदेड़ने की कोशिश भी करता है। हालांकि इसका कोई असर नहीं होता। कुछ समय बाद युवक फिर आ जाते और नकल करवाने लगते।
सारे दावों की खुली पोल
जालना के जिलाधिकारी ने कॉपी मुक्त परीक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। जिले में नकल मुक्त अभियान को सख्ती से लागू करने के उपाय किये गए है। इसके लिए जालना जिले के समूह विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, तालुका कृषि अधिकारी, मंडल कृषि अधिकारी सहित 26 अधिकारियों की एक टीम बनाई गई।