हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के सबसे ज्यादा मुंबई, अहमदनगर, पुणे, नासिक और कोल्हापुर में रोड एक्सीडेंट के मामले सामने आए हैं। यहां इस साल जनवरी से मई तक 19,833 दुर्घटनाएं सामने आई हैं। रविवार को मुंबई-अहमदाबाद हाइवे के चारोटी स्थित सूर्या ब्रिज के पास सड़क हादसे में सायरस मिस्त्री समेत दो लोगों की जान गई।
यह भी पढ़ें
Maharashtra News: “अगर तू शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे है तो मैं भी राणा हूं”, नवनीत राणा की खुली चेतावनी
बता दें कि हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में ट्रैफिक एक्सपर्ट अशोक दातार का मानना है कि इन हादसों के लिए कई चीजें जिम्मेदार होती हैं। केवल कार, डंपर या ट्रक-बस-ऑटो चालकों को ही जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है। इसके पीछे हाइवे की सुरक्षा व्यवस्था संभालने और देखभाल करने वाले विभागों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। उनकी लापरवाही से अक्सर ऐसी घटना घटती है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सुनीता सालुंके ठाकरे ने बताया कि हाइवे हो या एक्सप्रेस वे, हर दुर्घटना स्थलों के बारे में लोगों को जागरूक कर हादसे को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश को जाती है। हाल ही में, मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर चिन्हित दुर्घटना स्थलों के बारे में ड्रंपर-लॉरी और ट्रक जैसे भारी वाहन चालकों को हमारे कर्मचारियों की मौजूदगी में एनजीओ द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्हें इस सबके बारे में जागरूक किया जा रहा है। व्यस्ततम महामार्गों पर बिजली की समुचित सुविधा हो, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें लगाने के लिए एमएसइडीसी से कई बार संपर्क किया गया है।
महाराष्ट्र में दुर्घटनाएं: एनसीआरबी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में साल 2016 में 12,935 दुर्घटनाएं घटी थी। वहीं, साल 2017 में 12,264 हादसे हुए थे। साल 2018 में 13,261 दुर्घटनाएं दर्ज किए गए थे। साल 2019 में 12,788 हादसे हुए थे। साल 2020 में 11,569 हादसे सामने आए थे। कुल मिलकर साल 2016 से 2020 तक कुल 62,817 लोगों की मौत हुई है।