मोदी शुक्रवार देर रात पुणे में पहुंच जायेंगे , इस मौके पर वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे। अगले दिन सुबह लगभग 8 बजे उक्त कार्यक्रम में वे शामिल होंगे। उनके साथ उद्धव ठाकरे भी होंगे। उसके बाद वे कुछ ख़ास लोगों से मुलाकात करेंगे। और दूसरे दिन सुबह एक योगा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस प्रकार मोदी महाराष्ट्र तीन दिवसीय दौरे पर होंगे।
यह कार्यक्रम विश्व में सायबर सुरक्षा और डिजिटल सिक्युरिटी सिस्टम को लेकर हो रहे अनुसन्धान ,नई नई तकनिकी के खोज , देश में सुरक्षा तकनिकी तकनिकी और योजना को लेकर आयोजित हो रहा है। राज्य के सभी बड़े पुलिस अधिकारी और केंद्र सरकार के सुरक्षा विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में अपेक्षित हैं। जम्मू कश्मीर से धरा 370 हटाए जाने, अयोध्या में राममंदिर विवाद में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद पहली बार यह समिट होने जा रहा है। इन मुद्दों पर भी चर्चा संभव है।