बाबासाहेब के अनुयायी को बारिश और तूफान से बचाएगी बीएमसी ठाकरे ने कहा कि वर्ष 1913 से 1935 तक बाबासाहेब आंबेडकर परेल के बीआईटी चल के एक नंबर ईमारत में 51 और 52 नंबर के खोली में रहते थे। मौजूदा समय में इसमें कुछ लोग रहते है। जिन्हे दूसरी जगह शिफ्ट किया जायेगा और इन दोनों खोलियों को खाली करा कर इसे स्मारक में विकसित करेगी। बाबासाहेब आंबेडकर के पुण्यतिथि पर ठाकरे सरकार ने उनके अनुयायियों को बड़ा तोहफा दिया है। ठाकरे ने इस मौके पर इंदु मिल में बाबासाहेब के स्मारक को लेकर भी सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए कहा जल्द ही उसके निर्माण पर भी सरकार कदम उठाएगी।