scriptmaha politics: संकट के समय इसी घर में रहते थे बाबासाहब, उद्धव ने लिए यह फैसला | maha politics: uddhav make big anauncment about baba saheb | Patrika News
मुंबई

maha politics: संकट के समय इसी घर में रहते थे बाबासाहब, उद्धव ने लिए यह फैसला

संकट के समय बाबासाहेब ( Babasaheb Ambedkar ) जिस घर में थे उसे राष्ट्रीय स्मारक ( National Smarak ) बनाएगी सरकार, महापरिनिर्वाण दिवस के पर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ( CM Uddhav Thakre ) ठाकरे ने की घोषणा, दादर स्थित चैत्यभूमि ( Chaitybhumi ) जाकर बाबासाहेब आंबेडकर को आदरांजलि अर्पित

मुंबईDec 06, 2019 / 07:46 pm

Ramdinesh Yadav

maha politics: संकट के समय इसी घर में रहते थे बाबासाहब, उद्धव ने लिए ये फैसला ए फैसला

maha politics: संकट के समय इसी घर में रहते थे बाबासाहब, उद्धव ने लिए ये फैसला ए फैसला

मुंबई।परेल स्थिति जिस घर में रहे थे , राज्य सरकार उसे अब राष्ट्रीय स्मारक के रूप में विकसित करेगी। शुक्रवार को महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह घोषणा की। दादर स्थित चैत्यभूमि जाकर बाबासाहेब आंबेडकर को आदरांजलि अर्पित करने के बाद उद्धव ने कहा कि देश में संविधान के रचइता बाबासाहेब के परेल स्थिति बीआईटी चल में जो घर है , जहां वे 22 वर्षों तक अपने परिवार के साथ रहे हैं। सरकार उसे राष्ट्रीय स्मारक बनाएगी।
बाबासाहेब के अनुयायी को बारिश और तूफान से बचाएगी बीएमसी

https://twitter.com/ANI/status/1200391588687429635?ref_src=twsrc%5Etfw
ठाकरे ने कहा कि वर्ष 1913 से 1935 तक बाबासाहेब आंबेडकर परेल के बीआईटी चल के एक नंबर ईमारत में 51 और 52 नंबर के खोली में रहते थे। मौजूदा समय में इसमें कुछ लोग रहते है। जिन्हे दूसरी जगह शिफ्ट किया जायेगा और इन दोनों खोलियों को खाली करा कर इसे स्मारक में विकसित करेगी। बाबासाहेब आंबेडकर के पुण्यतिथि पर ठाकरे सरकार ने उनके अनुयायियों को बड़ा तोहफा दिया है। ठाकरे ने इस मौके पर इंदु मिल में बाबासाहेब के स्मारक को लेकर भी सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए कहा जल्द ही उसके निर्माण पर भी सरकार कदम उठाएगी।

Hindi News / Mumbai / maha politics: संकट के समय इसी घर में रहते थे बाबासाहब, उद्धव ने लिए यह फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो