मुंबई

maha politics :प्रियंका चतुर्वेदी और शीतल म्हात्रे को गोली नहीं मारी तो कहना

शिवसेना (shivsena) नेता प्रियंका चतुर्वेदी( priyanka chaturvedi) और शीतल म्हात्रे (shital mhatre) को गोली मारने की धमकी
आशीष ( ashish dwivedi) ने ट्विटर ( twitter) पर दी धमकी ,
कहा गोली नहीं मारी तो कहना

मुंबईOct 31, 2019 / 07:55 pm

Ramdinesh Yadav

maha politics :प्रियंका चतुर्वेदी और शीतल म्हात्रे को गोली नहीं मारी तो कहना

मुंबई . हिंदूवादी विचारधारा की राजनीतिक पार्टी शिवसेना की तरफ से प्रसार माध्यम में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटायें जाने को लेकर प्रसार माध्यम में रखे गए पक्ष से खफा एक संगठन ने पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी और शीतल म्हात्रे को जान से मराने की धमकी दी है . अपशब्द कहते हुए गोली चलाकर जान से मारने की धमकी दी है . एक मानवाधिकार संगठन का पदाधिकारी होने का दावा करने वाले ने ट्विट कर प्रियंका और शीतल को गोली से उड़ाने की बात कही है . प्रियंका चतुर्वेदी और शीतल म्हात्रे ने भी इस मामले में गंभीरता लेते हुए अपने वरिष्ठों को सूचित किया और पुलिस स्टेशन में धमकी देने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कराया है .
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रियंका चतुर्वेदी के ट्विटर अकाउंट पर एक विदेशी व्यक्ति आयेन ब्रम्मार ने एक ट्विट कर तानाशाही विचारधारा का उल्लेख करते हुए जम्मू कश्मीर में अति किए जाने की बाते लिखी है .जिसके बाद इस ट्विट पर हुई चर्चा में आशीष द्विवेदी नामक एक व्यक्ति ने प्रियंका और शीतल को टैग करते हुए कहा कि तुम दोनों को गोली नहीं मारी तो कहना .
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रियंका चतुर्वेदी के ट्विटर अकाउंट पर एक विदेशी व्यक्ति आयेन ब्रम्मार ने एक ट्विट कर तानाशाही विचारधारा का उल्लेख करते हुए जम्मू कश्मीर में अति किए जाने की बाते लिखी है .जिसके बाद इस ट्विट पर हुई चर्चा में आशीष द्विवेदी नामक एक व्यक्ति ने प्रियंका और शीतल को टैग करते हुए कहा कि तुम दोनों को गोली नहीं मारी तो कहना .
maha politics :प्रियंका चतुर्वेदी और शीतल म्हात्रे को गोली नहीं मारी तो कहना
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह मामला गंभीर है हमने अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सूचना दे डी है और उनके आदेश पर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है . इस प्रकार कि धमकी कि जानकारी पुलिस को भी होनी चाहिए .
उल्लेखनीय है कि यह पहला मामला नहीं है . इससे पहले भी शिवसेना के नेताओं को अपने तीखे तेवर के चलते कई बार ट्रोल होना पड़ा है तो कुछ को सीधे जान से मारने की धमकी मिल चुकी है .

Hindi News / Mumbai / maha politics :प्रियंका चतुर्वेदी और शीतल म्हात्रे को गोली नहीं मारी तो कहना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.