maha politics: उद्धव ने कहा केंद्र से हमारे पैसे लौटा दो
मुंबई :राज्य की
जीएसटी ( वस्तु एवं सेवा कर ) की 15 हजार 558 करोड़ 5 लाख रुपये रकम वापस देने की मांग की है . मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को इस सन्दर्भ में केंद्रीय वित्त मंत्री
निर्मला सीतारामन को पत्र लिख कर राज्य में वसूले गए जीएसटी के रिफंड रकम की मांग की है . राज्य कि आर्थिक संकट का हवाला देते हुए
मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि यह रिफंड कम होने के कारण राज्य के विकास कामों पर परिणाम हो रहा है. वर्ष 2019-20 के केंद्रीय बजट में महाराष्ट्र को केंद्र सरकार की ओर से मिलनेवाला टैक्स रिफंड 46630 करोड़ 66 लाख था. जो कि वर्ष 2018-19 के 41952 करोड़ 65 लाख रुपए की तुलना में 11.15 फीसदी अधिक था. लेकिन अक्टूबर 2019 तक राज्य को 20 254 करोड़ 92 लाख रकम मिली है. लगभग 6946 करोड़ 29 लाख यानी 25.53 फीसदी रकम कम मिली है.
उल्लेखनीय है कि
एकात्मिक वस्तू एवं सेवा टैक्स प्रणाली 2017-18 में निश्चित की गई है. उस समय उसका आधार वित्त आयोग का टैक्स रिफंड सूत्र था. मार्च 2018 वर्ष के अंत मे आए 2019 की कॅग रिपोर्ट नं.11 के अनुसार एकात्मिक वस्तू एवं सेवा टैक्स की समायोजित रकम कई व्यवहारों के लिए उपयोग में नहीं आई है. इसलिए इस टैक्स की बड़ी रकम केंद्र की ओर से मिलना शेष है. यह रकम जल्द से जल्द राज्य को मिले ताकि राज्य के विकासकामों को गति दी जा सकेगी, ऐसा मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है.