maha news: किसानो के मुक़दमे मुफ्त में लड़ते थे मुख्य न्यायाधीश बोबडे
नागपुर अधिवेशन में सीजेआई बोबडे की नियुक्ति पर अभिनन्दन प्रस्ताव, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को नागपुर में शुरू अधिवेशन में कहा कि नागपुर की भूमि के शरद बोबडे का अभिनंदन नागपुर के ही अधिवेशन में करने का मौका मिला, विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शरद बोबडे का व्यक्तिमत्व बहुत सीधा और किसानों के प्रति सद्भाव एवं अपनेपन की भावना का रहा है.
maha news: किसानो के मुक़दमे मुफ्त में लड़ते थे मुख्य न्यायाधीश बोबडे
मुंबई .महाराष्ट्र के सुपुत्र शरद बोबडे की सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद पर चयन होने से अभिमान है। उनकी नियुक्ति से न्यायव्यवस्था को नवचैत्यन्य मिलेगा, यह भावना मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को नागपुर में शुरू अधिवेशन में की . ठाकरे ने कहा कि नागपुर की भूमि के शरद बोबडे का अभिनंदन नागपुर के ही अधिवेशन में करने का मौका मिला, यह एक प्रकार सेसंयोग ही है . मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के न्याय दिलाने के लिए न्यायाधीश बोबडे ने प्रयास किए है।
विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शरद बोबडे का व्यक्तिमत्व बहुत सीधा और किसानों के प्रति सद्भाव एवं अपनेपन की भावना का रहा है, ऐसे महाराष्ट्र के सुपुत्र को कोटी-कोटी अभिवादन करते है.
विधान परिषद् में मंत्री सुभाष देसाई ने बोबडे के अभिनन्दन प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा कि बोबडे कानूनविद होने के साथ-साथ एक उत्तम कलाकार, उत्कृष्ट खिलाड़ी भी हैं। उन्हें तबला वादन और टेनिस का भी शौक है। इसके अतिरिक्त उन्हें किसानों के हितैषी के रूप में जाना जाता है। किसान संघर्ष में वे हमेशा आगे रहे। इसके साथ ही उन्होंने किसानों के मुकदमे बिना शुल्क के भी लड़े । कानून विशेषज्ञ होने के साथ-साथ बोबडे मानवता के पुजारी हैं।
Hindi News / Mumbai / maha news: किसानो के मुक़दमे मुफ्त में लड़ते थे मुख्य न्यायाधीश बोबडे