मुंबई

Maha Board Exam 2020: 12वीं बोर्ड परीक्षा आज से, इस बार परीक्षा में पूरे राज्य से शामिल होंगे 15 लाख 05027 हजार छात्र

3036 केंद्रों पर परीक्षा ( Exam ), 1,919 दिव्यांग छात्र (Divyang Students ) भी दे रहे परीक्षा, 12वीं बोर्ड परीक्षा ( Board Exam ) आज से, इस बार परीक्षा में पूरे राज्य से शामिल होंगे 15 लाख 05027 हजार छात्र

मुंबईFeb 18, 2020 / 10:50 am

Rohit Tiwari

Maha Board Exam 2020: 12वीं बोर्ड परीक्षा आज से, इस बार परीक्षा में पूरे राज्य से शामिल होंगे 15 लाख 05027 हजार छात्र

मुंबई. 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही है। इस साल राज्य में कुल 15 लाख 05027 हजार छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, जिनमें ठाणे, रायगढ़, पालघर जिला भी शामिल हैं। वहीं इस साल 3036 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी,जबकि मुंबई में एक हजार 919 दिव्यांग छात्र भी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। मुंबई मंडल ने यह सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत सावधानी बरती है कि बारहवीं की परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इस दृष्टिकोण से राज्य 273 उड़नदस्ते को तैनात किया गया है।

href="https://www.patrika.com/education-news/maharashtra-board-exam-2019-class-10th-12th-time-table-released-3541157/" target="_blank" rel="noopener">महाराष्ट्र बोर्ड : इस तिथि से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा

 

विशेष दस्ते का गठन…
वहीं व्यवस्थाओं को लेकर जूनियर कॉलेजों को विशेष निर्देश दिए गए हैं, जबकि परीक्षा केंद्रों और संवेदनशील केंद्रों की निगरानी बोर्ड की ओर से भी की जाएगी। मुंबई मंडल के सचिव संदीप संगवे ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इस वर्ष विशेष दस्ते का गठन किया गया। इस साल मुंबई क्षेत्र से करीब तीन लाख 39 हजार छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, जबकि पिछले वर्ष तीन लाख 35 हजार 428 छात्रों ने परीक्षा दी थी। वहीं मुंबई विभाग के 1,919 विकलांग छात्र भी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। पिछले साल बोर्ड की ओर से विकलांग छात्रों के पेपर्स पर ‘दिव्यांग’ स्टिकर लगाया गया था। इसलिए परीक्षार्थियों के लिए यह जानना आसान हो गया था कि वे छात्र विकलांग थे और उन्हें अतिरिक्त समय दिया गया और उन्हें दी जाने वाली अन्य सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम, देखें पूरा टाइम टेबल

विभिन्न केंद्रों से ऑनलाइन जानकारी…
इस वर्ष बोर्ड की ओर से विभिन्न केंद्रों से ऑनलाइन जानकारी ली गई। इसमें परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या, देरी से आने वाले छात्रों की संख्या, कॉपियों के मामलों को शामिल किया गया है। इससे छात्रों को जानकारी एकत्र करने में आसानी होगी।

महाराष्ट्र में इस तारीख से शुरू हो रहीं बोर्ड परीक्षाएं

एक नजर में…
सब्जेक्ट रजिस्टर्ड छात्र
– विज्ञान 5,85,736
– कला 4,75,134
– वाणिज्य 3,86784
– व्यावसायिक पाठ्यक्रम 57,373
कुल 15,05,027

Hindi News / Mumbai / Maha Board Exam 2020: 12वीं बोर्ड परीक्षा आज से, इस बार परीक्षा में पूरे राज्य से शामिल होंगे 15 लाख 05027 हजार छात्र

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.