पत्रिका न्यूज नेटवर्कमुंबई. मुंबई की दूसरी लाइफलाइन बेस्ट के किराए को कम करने की तैयारी की जा रही है। अब पांच किलोमीटर तक की यात्रा के लिए पांच रुपए ही देने होंगे। बेस्ट सूत्रों की माने तो आज बेस्ट समिति की बैठक में इस निर्णय को मंजूरी दी जाएगी। बेस्ट समिति और मुंबई महानगरपलिका के सभागृह में कम किए गए इस किराए को मंजूरी मिलने के बाद यह दर लागू कर दी जाएगी। वर्तमान में बेस्ट का के दो किमी तक के लिए आठ रूपए लिए जाते हैं। और दो से ज्यादा होने पर 10 रूपए लिए जाते हैं। कुछ वर्ष पहले ही बेस्ट ने अपने घाटे को कम करने के लिए बेस्ट का किराया पांच से बढ़ाकर आठ रूपए किया था। अब मनपा ने बेस्ट के घाटे को पूरा करने का आश्वासन देते हुए बेस्ट के किराए को कम करने का निर्देश दिया है। इसके तहत यह कार्रवाई की जा रही है। मनपा का मानना है किराया कम होने से बेस्ट के यात्री बढ़ेंगे और इससे बेस्ट की कमाई भी बढ़ेगी।
मुंबई•Jun 20, 2019 / 08:58 pm•
Arun lal Yadav
कम होगा बेस्ट का किराया
Hindi News / Mumbai / कम होगा बेस्ट का किराया