मुंह दिखाई रस्म में गैंगरेप का गिफ्ट शादी के कुछ दिन तक दोनों में सबकुछ ठीक-ठाक चलता रहा। शादी के कुछ दिन बाद से ही अजमल पीड़िता से 15 लाख रुपए की मांग करने लगा। इतना ही नहीं मामूली बातों को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगा। शादी के बाद अकसर नवविहित दुल्हन को मुंह दिखाई पैसे ,गहने या अन्य गिफ्ट मिलते है | लेकिन अजमल खान ने घर जाने के बाद पीड़ित लड़की को मुंह दिखाई में गैंगरेप का गिफ्ट दिया | लव जिहाद में फंसाने के बाद अजय उर्फ़ अजमल ने घर पर पीड़ित लड़की का शोषण करना शुरू कर दिया | उसे खाना देना बंद कर दिया | घर से बाहर जाना बंद कर दिया | हद तो तब हो गई | जब अजमल ने एक साजिश के तहत मुंह दिखाई की रस्म की आड़ में अपने भाइयों को वाशी में अपने घर बुलाया। पुलिस को दिए गए अपने बयान में पीड़िता ने बताया कि मुंह दिखाई रस्म की पार्टी में कोल्डड्रिंक में मिलाकर उसे नशे की दवा दी गई। बेहोशी की हालत में अजमल के दोनों भाई शानू और अफसर ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़िता को अपने साथ हुए गलत का एहसास दूसरे दिन हुआ। पीड़िता के अनुसार अजमल ने उसे इस मामले में डरा रखा था। शोषण से हताश होकर पी़िड़ता के अलग होने के बाद भी अजमल के भाई दोबारा उसे मनाने के लिए उसके घर आए। वहां भी उन्होंने साजिश के तहत उसे कोल्ड्रिंक पीने के लिए मजबूर किया। बेहोशी का फायदा उठाकर दोनों ने उसे दोबारा अपनी हवस का शिकार बनाया। दोनों भाइयों के अलावा अजमल के दोस्त मकसूद ने भी पड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया। आखिर कार इससे परेशान महिला ने वाशी पुलिस स्टेशन में गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराया | आरोपियों को कोर्ट में पेश किए जाने पर 2 अगस्त तक हिरासत में भेजा है | वंही पीड़ित लड़की ने पत्रिका से बात करते हुए बताया की मै ने पुलिस को दिए बयान में लिखित रूप से बताया की अजमल ने पहले अपना नाम अजय बताया था | उसे हिंदू बताकर मुस्लिम रीती रिवाज से जबरन शादी कराया | जब की मुस्लिम धर्म स्वीकार करने से विरोध भी किया था | इसके बावजूद पुलिस ने मेरे बयान में लव जिहाद की बाते निकाल दी गई |इसके लिए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पुलिस महासंचालक से लिखित रूप से की है | पीड़ित लड़की की एड सिद्ध विद्या ने बताया की कोर्ट में आरोपियों को पेश किए जाने पर कोई जांच अधिकारी मौजूद नहीं होने के कारण कोर्ट ने उन्हें मजिट्रेट कस्टडी में भेजा है | जब की कोर्ट में जांच अधिकारी को मौजूद रहना चाहिए थे | अगर आरोपियों के तरफ से जमानत के लिए आवेदन किया गया तो हम इसका विरोध करेंगे और अधिकारियो द्वारा किए गए लापरवाही की जानकारी कोर्ट को देंगे |