महाराष्ट्र में सत्ताधारी महायुति गठबंधन के नतीजे एग्जिट पोल में उम्मीद के मुताबिक नहीं दिख रहे है। पिछले लोकसभा चुनाव में अविभाजित शिवसेना-बीजेपी गठबंधन ने महाराष्ट्र में 41 सीटें जीती थीं। हालांकि, इस साल के चुनाव में अनुमान है कि महायुति को 40 सीटें मिलना मुश्किल है।
राष्ट्रीय मीडिया चैनलों के एग्जिट पोल ने महायुति को ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया है। जबकि क्षेत्रीय मीडिया चैनलों के एग्जिट पोल ने महाविकास आघाडी को सत्तारूढ़ गठबंधन से अधिक सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है।
क्षेत्रीय चैनलों के एग्जिट पोल में भविष्यवाणी की गई है कि महायुति को 22-23 सीटें मिलेंगी, जबकि एमवीए को 24-26 सीटें जीत सकती है। बीजेपी को 13-18, एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना को 4-6, अजित पवार की एनसीपी को 0-2, उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 9-14, कांग्रेस को 3-8, एनसीपी (शरद पवार) को 4-6 और निर्दलीय को 1 सीट मिलने का अनुमान है।
दूसरी ओर, राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों के एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया कि महायुति को 30-35 सीटें मिलेंगी और एमवीए को 15-18 सीटें मिलेंगी।
एग्जिट पोल ——- महायुती —– महाविकास आघाडी — अन्य
ABP News-CVoter —– 24 —– 23 —– 1 TV9 पोलस्ट्राट —– 22 —– 25 —– 1 News18 exit poll —– 32 से 35 —– 13 से 16 —– 00 School of Politics —– 31 से 35 —– 12 से 16 —– 00
TIMES NOW Survey exit polls —– 26 —– 24 —– 00 News 24 Chanakya exit polls report —– 33 —– 15 —– 00 NDTV India – Jan Ki Baat —– 34 से 41 —– 9 से 16 —– 00
Republic Bharat-Matrize —– 30 से 36 —- 13 से 19 — 00 Republic PMARQ —– 29 —– 19 —– 00
‘TV-9 मराठी’ के एग्जिट पोल के मुताबिक सभी 48 सीटों के संभावित नतीजे-
1) दक्षिण मुंबई से अरविंद सावंत (उद्धव ठाकरे गुट) जीत सकते है, उनका मुकाबला यामिनी जाधव (शिंदे गुट) से है 2) दक्षिण मध्य मुंबई से राहुल शेवाले (शिंदे गुट) से जीत सकते है, उनका मुकाबला अनिल देसाई (उद्धव गुट) से है 3) उत्तर पश्चिम मुंबई से अमोल कीर्तिकर (उद्धव गुट) जीत सकते है, उनका मुकाबला रविंद्र वायकर (शिंदे गुट) से है
4) बुलढाणा से नरेंद्र खेडेकर (उद्धव गुट) जीत सकते है, उनका मुकाबला प्रतापराव जाधव (शिंदे गुट) से है 5) ठाणे से राजन विचारे (उद्धव गुट) जीत सकते है, उनका मुकाबला नरेश म्हस्के (शिंदे गुट) से है
6) कल्याण से सीएम शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे जीत सकते है, उनका मुकाबला उद्धव गुट की वैशाली दरेकर से है 7) नाशिक से उद्धव गुट के राजाभाऊ वाजे जीत सकते है, उनका मुकाबला हेमंत गोडसे (शिंदे गुट) से है
8) औरंगाबाद से उद्धव गुट के चंद्रकांत खैरे जीत सकते है, उनका मुकाबला संदीपान भुमरे (शिंदे गुट) से है 9) हिंगोली से उद्धव गुट के नागेश पाटील जीत सकते है, उनका मुकाबला शिंदे गुट के बाबूराव कदम से है.
10) यवतमाल से उद्धव गुट के संजय देशमुख जीत सकते है, उनका मुकाबला राजश्री पाटील (शिंदे गुट) से है 11) हातकणंगले से उद्धव गुट के सत्यजीत पाटील जीत सकते है, उनका मुकाबला शिंदे खेमे के धैर्यशील माने से है
12) मावल से शिंदे गुट के श्रीरंग बारणे जीत सकते है, उनका मुकाबला संजोग वाघेरे पाटील (उद्धव गुट) से है 13) शिर्डी से उद्धव गुट के भाऊसाहेब वाकचौरे जीत सकते है, उनका मुकाबला सदाशिव लोखंडे (शिंदे गुट) से है
14) बारामती से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले जीत सकती है, उनका मुकाबला अपनी भाभी और अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार (एनसीपी) से है 15) शिरुर से शरद पवार गुट के अमोल कोल्हे जीत सकते है, उनका मुकाबला शिवाजी आढलराव (अजित पवार गुट) से है
16) उत्तर मुंबई से बीजेपी के पियूष गोयल जीत सकते है, उनका मुकाबला कांग्रेस के भूषण पाटील से है 17) उत्तर मध्य मुंबई से कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड जीत सकती है, उनका मुकाबला बीजेपी के उज्वल निकम से है
18) नंदुरबार से बीजेपी की हिना गावित जीत सकती है, उनका मुकाबला गोपाल पाडवी (कांग्रेस) से है 19) धुले से बीजेपी के सुभाष भामरे जीत सकते है, उनका मुकाबला शोभा बच्छाव (कांग्रेस) से है
20) जालना से बीजेपी नेता रावसाहेब दानवे जीत सकते है, उनका मुकाबला कल्याण काले (कांग्रेस) से है 21) लातूर से कांग्रेस के शिवाजीराव कालगे जीत सकते है, उनका मुकाबला बीजेपी के सुधाकर श्रृंगारे से है
22) नांदेड से प्रताप चिखलीकर (बीजेपी) जीत सकते है, उनका मुकाबला वसंतराव चव्हाण (कांग्रेस) से है 23) अकोला में अनुप धोत्रे (बीजेपी) का मुकाबला अभय पाटील (कांग्रेस) से है (अंदाजा लगाना बाकी है)
24) अमरावती से नवनीत राणा (बीजेपी) जीत सकती है, उनका मुकाबला कांग्रेस के बलवंत वानखेडे से है 25) नागपुर में नितीन गडकरी (बीजेपी) का जीतना तय माना जा रहा है, उनका मुकाबला कांग्रेस के विकास ठाकरे से है
26) भंडारा-गोंदिया में बीजेपी नेता सुनील मेंढे का मुकाबला कांग्रेस नेता प्रशांत पडोले से है (अंदाजा लगाना बाकी है) 27) गडचिरोली में अशोक नेते (बीजेपी) और नामदेव किरसान (कांग्रेस) के बीच मुकाबला है (अंदाजा लगाना बाकी है)
28) चंद्रपुर से कांग्रेस की प्रतिभा धानोरकर जीत सकती है, उनका मुकाबला बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार से है 29) पुणे से बीजेपी के मुरलीधर मोहोल जीत सकते है, उनका मुकाबल कांग्रेस के रविंद्र धंगेकर से है
30) सोलापुर से कांग्रेस नेता प्रणिती शिंदे जीत सकती हैं, उनका मुकाबला बीजेपी के राम सातपुते से है 31) भिवंडी से कपिल पाटील (बीजेपी) जीत सकते है, उनका मुकाबला शरद पवार गुट के सुरेश म्हात्रे से है
32) दिंडोरी से शरद पवार गुट के भास्करराव भगरे जीत सकते है, उनका मुकाबला बीजेपी की भारती पवार से है 33) रावेर से बीजेपी नेता रक्षा खडसे जीत सकती हैं, उनका मुकाबला शरद पवार गुट के श्रीराम पाटील से है
34) बीड से पंकजा मुंडे (बीजेपी) जीत सकती है, उनका मुकाबला बजरंग सोनवणे (शरद पवार गुट) से है 35) वर्धा से बीजेपी नेता रामदास तडस जीत सकते है, उनका मुकाबला अमर काले (शरद पवार गुट) से है
36) माढा से धैर्यशील पाटील (शरद पवार गुट) जीत सकते है, उनका मुकाबला बीजेपी के रणजितसिंह निंबालकर से है 37) सातारा से शशिकांत शिंदे (शरद पवार गुट) जीत सकते है, उनका मुकाबला उदयनराजे भोसले (बीजेपी) से है
38) अहमदनगर से शरद पवार गुट के निलेश लंके जीत सकते है, उनका मुकाबला बीजेपी के सुजय विखे पाटील से है 39) मुंबई उत्तर पूर्व से उद्धव ठाकरे गुट के संजय दिना पाटील जीत सकते है, उनका मुकाबला बीजेपी नेता मिहीर कोटेचा से है
40) पालघर से बीजेपी के हिमंत सावरा जीत सकते है, उनका मुकाबला उद्धव गुट के भारती कामडी से है 41) सिंधुदुर्ग से बीजेपी नेता नारायण राणे जीत सकते है, उनका मुकाबला उद्धव ठाकरे गुट के नेता विनायक राउत से है
42) जलगांव से स्मिता वाघ (बीजेपी) जीत सकती हैं, उनका मुकाबला करण पवार (उद्धव गुट) से है 43) सांगली में त्रिकोणीय मुकाबला है, बीजेपी के संजयकाका पाटील और उद्धव ठाकरे गुट के चंद्रहार पाटील को निर्दलीय प्रत्याशी विशाल पाटील (कांग्रेस के बागी नेता) शिकस्त दे सकते है
44) रायगढ़ से अनंत गीते (उद्धव गुट) जीत सकते है, उनका मुकाबला अजित पवार गुट के नेता सुनील तटकरे से है 45) धाराशिव से ओमराजे निंबालकर (उद्धव गुट) जीत सकते है, उनका मुकाबला अर्चना पाटील (अजित पवार गुट) से है
46) परभणी से उद्धव गुट के संजय जाधव जीत सकते है, उनका मुकाबला महादेव जानकर से है 47) रामटेक से राजू पारवे (शिंदे गुट) जीत सकते है, उनका मुकाबला कांग्रेस नेता श्यामकुमार बर्वे से है
48) कोल्हापूर से शाहू महाराज छत्रपती (कांग्रेस) जीत सकते है, उनका मुकाबला एकनाथ शिंदे की शिवसेना के संजय मंडलिक से है।