देश की हाई-वोल्टेज बारामती निर्वाचन क्षेत्र के नतीजे आ गए है। पवार परिवार के गढ़ में सुप्रिया सुले ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को हरा दिया है। इस नतीजे से एनसीपी प्रमुख अजित पवार को लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार बड़ा झटका लगा है। 2019 में बेटे की हार के बाद अब 2024 में पत्नी की हार हुई है। कुछ राउंड को छोड़कर अधिकांश में सुप्रिया सुले लगातार आगे चल रहीं थी। आख़िरकार सुले एक लाख के अंतर से जीत गईं।
बारामती में पिछले तीन चुनाव में सुप्रिया सुले ने जीत हासिल की थी। इस साल उन्हें पहली बार घर में से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार की उम्मीदवारी के कारण पहले दिन से ही इस मुकाबले को लेकर सभी में उत्सुकता थी।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने पूरे बारामती लोकसभा क्षेत्र में धुंआधार प्रचार किया, जबकि भतीजे अजित पवार ने भी सुनेत्रा की जीत के लिए नए समीकरण बनाये। लेकिन मतदाताओं ने शरद पवार के नेतृत्व पर भरोसा किया और सुप्रिया को फिर जीत का परचम फहराने का मौका दिया।