प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से शुरू होने वाले पश्चिमी महाराष्ट्र (PM Modi Western Maharashtra Rally) और मराठवाड़ा (PM Modi Marathwada Rally) के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान छह चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
PM मोदी की रैलियों का शेड्यूल
महाराष्ट्र के बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के मुताबिक, पीएम मोदी की तीन रैलियां सोमवार को सोलापुर में दोपहर 1.30 बजे, कराड में दोपहर 3.45 बजे और पुणे में शाम 5.45 बजे आयोजित की जाएंगी। फिर अगले दिन मंगलवार को सुबह 11.45 बजे सोलापुर जिले की माढा तहसील के मालशिरस में प्रधानमंत्री की रैली होगी, उसके बाद दोपहर 1.30 बजे धाराशिव में और दोपहर 3 बजे लातूर में पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
इन धुरंधरों के लिए जुटाएंगे वोट
सोलापुर के उम्मीदवार राम सातपुते (Ram Satpute) के समर्थन में पीएम मोदी सोलापुर के होम मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। जबकि सतारा के उम्मीदवार उदयनराजे भोसले (Udayanraje Bhosale) के लिए बड़ी रैली कराड में होगी। फिर उसी दिन तीसरी रैली पुणे के रेस कोर्स में होगी जहां पीएम मोदी पुणे के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल (Murlidhar Mohol), बारामती की उम्मीदवार सुनेत्रा पवार (Sunetra Pawar), मावल के उम्मीदवार श्रीरंग बारणे (Shrirang Barane) और शिरूर के उम्मीदवार शिवाजी अधलराव पाटिल (Shivaji Adhalrao Patil) के लिए प्रचार करेंगे। वहीँ, पीएम मोदी मंगलवार (30 अप्रैल) को माढा उम्मीदवार रणजीतसिंह नाइक निंबालकर (Ranjitsingh Naik Nimbalkar) के लिए मालशिरस में जनसभा को संबोधित कर वोट मागेंगे, जबकि धाराशिव में अर्चना पाटिल (Archana Patil) के लिए प्रधानमंत्री रैली करेंगे। लातूर में वह पार्टी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद सुधाकर श्रंगारे (Sudhakar Shrangare) के लिए प्रचार करेंगे। प्रशासन ने 30 अप्रैल को पीएम मोदी की रैली के लिए एहतियात के तौर पर लातूर को नो-ड्रोन जोन घोषित किया है।