यह भी पढ़ें Monsoon Update : आ गया मॉनसून! इस दिन महाराष्ट्र और मुंबई में होगी एंट्री, जानें बड़ी अपडेट
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र के 13 निर्वाचन क्षेत्रों में भिवंडी में 37.06 फीसदी, धुले में 39.97 फीसदी, डिंडोरी में 45.95 फीसदी, कल्याण में 32.43 फीसदी, मुंबई उत्तर में 39.33 फीसदी, मुंबई उत्तर मध्य में 37.66 फीसदी, मुंबई उत्तर पूर्व में 39.15 फीसदी, मुंबई उत्तर पश्चिम में 39.91 फीसदी, मुंबई दक्षिण में 36.64 फीसदी, मुंबई दक्षिण मध्य में 38.77 फीसदी, नासिक में 39.41 फीसदी, पालघर में 42.48 फीसदी और ठाणे में 36.07 फीसदी मतदान हुआ। इन दिग्गजों ने डाला वोट
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने परिवार के साथ ठाणे में एक मतदान केंद्र में वोट डाला। पत्रकारों से बात करते हुए शिंदे ने कहा, मुंबई महानगर क्षेत्र शिवसेना-बीजेपी का गढ़ है, जहां सत्तारूढ़ गठबंधन सभी 10 सीट जीतेगा। इन 10 सीट में मुंबई की छह, ठाणे की तीन और पालघर की एक सीट शामिल है। वहीँ, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने परिवार समेत मुंबई में मतदान किया। जबकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे और उनकी पत्नी शर्मिला ठाकरे ने मुंबई के दादर इलाके में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
मुंबई के मतदान केंद्रों पर भीड़
मुंबई के कई हिस्सों में मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ नजर आई। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, उद्योगपति अनिल अंबानी और अभिनेता अक्षय कुमार सहित कई हस्तियों ने सुबह-सुबह ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास, टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाइक, अभिनेत्री जान्हवी कपूर, अभिनेता एवं फिल्म निर्माता फरहान अख्तर आदि ने भी शुरुआती घंटों में मतदान किया।
मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट से शिवसेना के उम्मीदवार रवींद्र वायकर, शिवसेना के मुंबई दक्षिण-मध्य सीट के उम्मीदवार राहुल शेवाले और शिवसेना (यूबीटी) के उनके प्रतिद्वंद्वी अनिल देसाई ने सुबह अपना वोट डाला। बीजेपी के मुंबई उत्तर-पूर्व सीट के उम्मीदवार मिहिर कोटेचा, भिवंडी निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार कपिल पाटिल और शिवसेना (यूबीटी) के मुंबई दक्षिण सीट के उम्मीदवार अरविंद सावंत भी शुरुआती मतदाताओं में शामिल थे। मुंबई उत्तर मध्य सीट से बीजेपी उम्मीदवार उज्ज्वल निकम ने भी सुबह मतदान किया।
नासिक से शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार राजाभाउ वाजे ने भी मतदान के शुरुआती घंटों में वोट डाला, जबकि डिंडोरी से बीजेपी प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री भारती पवार ने भी सुबह में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।