महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है। पालघर सीट पर फैसला होने के साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि बीजेपी राज्य की 48 में से 28 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 15 सीटों पर, एनसीपी (अजित पवार) चार सीटों पर और राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी।
यह भी पढ़ें उद्धव ठाकरे की कद्दावर नेता बाल-बाल बचीं, जानें कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ उनका हेलीकॉप्टर, देखें Video
1 सांसद, सीट मिली 4
वहीँ, डिप्टी सीएम अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी की झोली में 4 सीटें आई है। दिलचस्प बात यह है कि अजित पवार गुट के साथ एक एनसीपी सांसद (लोकसभा में) है, लेकिन वह चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उसमें भी बारामती (सुनेत्रा पवार) और रायगढ़ (सुनील तटकरे) को छोड़कर शिरूर में शिवसेना और धाराशिव में बीजेपी से नेता को आयात कर उम्मीदवार बनाया गया है।13 सांसद, सीट मिली 15
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने बुधवार को कल्याण, ठाणे और नासिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। जिससे उसके प्रत्याशियों की संख्या 15 हो गई है। जून 2022 में शिवसेना के दो गुटों में बंटने के बाद पार्टी के 13 सांसद एकनाथ शिंदे के खेमे में आ गए। दरअसल बीजेपी ठाणे सीट से चुनाव लड़ना चाहती थी। इसके अलावा नासिक निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना सांसद हेमंत गोडसे को फिर से प्रत्याशी बनाने का विरोध कर रही थी। जिस वजह से ठाणे और नासिक सीट पर पेंच फंस गया था।
ठाणे सीट शिवसेना की झोली में आने से शिंदे ने ठाणे के पूर्व महापौर नरेश म्हस्के को वहां से अपनी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। उनके बेटे और मौजूदा सांसद श्रीकांत शिंदे कल्याण से लगातार तीसरी बार सांसदी का चुनाव लड़ेंगे।
महायुति के तीनों दल परभणी निर्वाचन क्षेत्र में राष्ट्रीय समाज पक्ष का समर्थन कर रही है, जहां मतदान दूसरे चरण में हो चुका है।
शिवसेना ने छोड़ी पालघर सीट
बीजेपी ने 2014 में पालघर संसदीय क्षेत्र में जीत हासिल की थी। तत्कालीन मौजूदा सांसद के निधन के बाद हुए उपचुनाव में फिर बीजेपी जीती थी। इसके बाद बीजेपी के मौजूदा सांसद राजेंद्र गावित ने 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना (अविभाजित) के चुनाव चिह्न पर पालघर से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। लेकिन इस बार उनका टिकट कट गया है। बीजेपी शिवसेना से पालघर पाने में कामयाब रही। बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने राज्य की सभी सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीँ, विपक्षी खेमे में महाविकास अघाडी (एमवीए) से शिवसेना (यूबीटी) 21 सीटों पर, कांग्रेस 17 सीटों पर और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
बीजेपी इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव (कुल 28 सीटें)
मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई उत्तर मध्य, नागपुर, चंद्रपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, अकोला, अमरावती, वर्धा, नांदेड़, लातूर, सोलापुर, माढा, सतारा, रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग, नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, पुणे, सांगली, अहमदनगर, बीड, धुले, डिंडोरी, पालघर और भिवंडीशिवसेना (एकनाथ शिंदे) इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव (कुल 15 सीटें)
मुंबई दक्षिण, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई दक्षिण मध्य, ठाणे, नासिक, कल्याण, कोल्हापुर, हटकनंगले, हिंगोली, यवतमाल-वाशिम, शिरडी, रामटेक, बुलढाणा, मावल और औरंगाबादएनसीपी (अजित पवार) इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव (कुल 4 सीटें)
बारामती, रायगढ़, धाराशिव और शिरूर। वहीँ, महायुति ने परभणी लोकसभा सीट राष्ट्रीय समाज पक्ष के लिए छोड़ दी है। जहां दूसरे चरण में मतदान हुआ है। महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान हो रहा है। विदर्भ की 10 सीटों और मराठवाड़ा की तीन सीटों के लिए दो चरणों का चुनाव 19 और 26 अप्रैल को संपन्न हुआ। मतगणना 4 जून को होगी।