मुंबई

Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र के रण में राहुल और प्रियंका गांधी की होगी एंट्री, ‘मोदी की गारंटी’ की देंगे तोड़

Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट हैं और इनके लिए चुनाव 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में होंगे।

मुंबईApr 12, 2024 / 10:48 am

Dinesh Dubey

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के रामटेक में तो वही गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नांदेड में चुनावी जनसभा में दहाड़ लगाई और विपक्ष को खूब कोसा। इस बीच राज्य में बीजेपी को करारा जवाब देने के मकसद से गांधी परिवार मोर्चा संभालने वाला है। जल्द ही महाराष्ट्र के रण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की एंट्री होगी।
महाराष्ट्र में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बाद अब पार्टी के दिग्गज नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव का प्रचार करेंगी। इस दौरान वें बीजेपी से मुकाबले के लिए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं और इनके लिए चुनाव 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में होंगे।
यह भी पढ़ें

‘नकली शिवसेना, नकली राष्ट्रवादी और आधी बची कांग्रेस…’, अमित शाह ने विपक्ष की उधेड़ी बखिया, खटारा ऑटो कहा

कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे ने बताया कि के पहले चरण के लिए राहुल गांधी 13 अप्रैल को भंडारा-गोंदिया निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करेंगे, जबकि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी 15 अप्रैल को चंद्रपुर में होंगी और पार्टी उम्मीदवारों के लिए धुआंधार प्रचार करेंगी।
पहले चरण में महाराष्ट्र की जिन पांच सीटों पर मतदान होगा, उनमें से बीजेपी चार- नागपुर, चंद्रपुर, भंडारा-गोंदिया और गढ़चिरौली-चिमूर सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना रामटेक से चुनाव लड़ रही है।
रामटेक निर्वाचन क्षेत्र को छोड़कर बाकी चार सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं। रामटेक में कांग्रेस के पूर्व विधायक राजू परवे शिवसेना (शिंदे गुट) से चुनाव लड़ रहे हैं। पहले चरण में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (नागपुर), बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार (चंद्रपुर) प्रमुख उम्मीदवार हैं।

Hindi News / Mumbai / Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र के रण में राहुल और प्रियंका गांधी की होगी एंट्री, ‘मोदी की गारंटी’ की देंगे तोड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.