जानकारी के मुताबिक, 26 वर्षीय गौतमी पाटील की शिकायत के आधार पर पुणे के विमंतल पुलिस स्टेशन (Vimantal Police Station) में मामला दर्ज किया गया है। यह घटना तब हुई जब पाटील एक कार्यक्रम में अपने कपड़े बदल रही थीं और किसी ने चुपके से रिकॉर्डिंग की। जिसे बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया। अब यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें
मुंबई में चुभती-जलती गरमी… जानें कैसा रहेगा इस हफ्ते मौसम का मिजाज
सोशल मीडिया अकाउंट्स पर महाराष्ट्र की लोकप्रिय महिला कलाकार के आपत्तिजनक वीडियो को कथित रूप से पोस्ट और प्रसारित करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी व आईटी एक्ट के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने कथित तौर पर महिला कलाकार का वीडियो तब बनाया जब वह एक कार्यक्रम के लिए कपड़े बदल रही थी। इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दिया और फिर सोशल मीडिया पर भी सर्कुलेट कर दिया। आरोपी ने कथित तौर पर गौतमी पाटील और उनके सहयोगियों के वीडियो भी वायरल करने की धमकी दी है।
इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शिवदास लहाणे (Shivdas Lahane) कर रहे हैं। एक महिला कलाकार का अश्लील वीडियो वायरल होने से जनता में रोष का माहौल है, कई लोग पाटील के प्रति अपना समर्थन व्यक्त कर रहे है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है।