कैदियों ने बनाई 1500 तरह की इको-फ्रेंडली गणपति मूर्तियां, हर तरफ हो रही वाहवाही
लालबाग के राजा के दर्शन के लिए हर साल आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े नेता, फिल्म स्टार तक अपने परिवार के साथ पंडाल पहुंचते हैं।
यह साल लालबाग के राजा का 90वां साल है। भगवान गणेशजी की इस मशहूर प्रतिमा को नवसाचा गणपति के रूप में भी जाना जाता है। हर साल यहां दर्शन के लिए भक्तों की कई किलोमीटर लंबी कतारें लगती हैं।
अनंत चतुर्दशी के दिन लालबागचा राजा की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी और मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर लाखों भक्तों की मौजूदगी में उनका विसर्जन किया जाएगा।