महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अदिति तटकरे ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीन योजना को लेकर खुशखबरी दी है। उन्होंने बताया कि हम नए साल के पहले महीने (जनवरी 2025) का 1500 रुपये का लाभ 26 जनवरी से पहले देना शुरू कर देंगे। लाभार्थी महिलाओं को यह तीन से चार दिन में मिल जाएगी।
लाडली बहनों को 2100 रुपये कब मिलेंगे?
लाडकी बहीण योजना (Ladki Bahin Scheme) की जनवरी की किस्त 26 जनवरी से पहले वितरित की जाएगी। वित्त विभाग से महिला एवं बाल विकास विभाग को फंड मिल चुका है। मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री अदिति तटकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निर्देशानुसार 26 जनवरी से पहले जनवरी महीने के पैसे लाभार्थी महिलाओं के खाते में भेजने का काम शुरू होगा, जो 3-4 दिनों में पूरा होगा।
इस दौरान अदिति तटकरे ने कहा कि राज्य के नए बजट में या उसके बाद में लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) के तहत 2100 रुपये देने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री माझी लडकी बहिन योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
लाडली बहनों के लिए 3690 करोड़ का फंड आवंटित
लाडली बहनों को जनवरी माह की किस्त देने के लिए वित्त विभाग से 3690 करोड़ रुपये का फंड दिया गया है। फरवरी के लिए भी प्लानिंग शुरू कर दी गई है। तटकरे ने कहा कि बजट पेश होने के बाद भी हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि हर महीने की किस्त देने में कोई अड़चन न आये।
इस बार कम होगी लाभार्थियों की संख्या
अदिति तटकरे ने कहा कि दिसंबर में लगभग 2 करोड़ 47 लाख महिलाओं को लाडकी बहिन योजना का लाभ दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस महीने लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) के लाभार्थियों की संख्या में थोड़ी कमी आएगी। उन्होंने कहा, इस बार योजना की लाभार्थियों की संख्या में एक से दो लाख तक कमी आ सकती है। बता दें कि महायुति सरकार ने जुलाई 2024 में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) शुरू की थी। तब से अब तक महिलाओं को 6 किश्तों में 9 हजार रुपये मिल चुके हैं। अब महिलाओं को जनवरी माह की 1500 रुपये की राशि 26 तारीख के अंदर दी जायेगी।