इससे पहले, कोल्हापुर-बैंगलोर रानी चेन्नम्मा एक्सप्रेस (Kolhapur-Bangalore Rani Chennamma Express) को भी स्थायी रूप से शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया था। वर्तमान में यह ट्रेन मिराज-बैंगलोर रूट (Miraj-Bangalore Route) पर प्रतिदिन चलती है। इससे कोल्हापुर का दक्षिण भारत से रेल संपर्क कम हो गया है। अब कोल्हापुर-तिरुपति हरिप्रिया एक्सप्रेस (Kolhapur-Tirupati Haripriya Express) ही शहर से दक्षिणी राज्य के लिए एकमात्र सीधी ट्रेन रह गई है।
यह भी पढ़ें