मनमाड जंक्शन पर 90 मिनट पहले आई गोवा एक्सप्रेस, 45 यात्रियों को छोड़ हुई रवाना, मचा हड़कंप!
एक अधिकारी ने बताया कि कोल्हापुर आपदा मोचन दल (केडीआरएफ) के कर्मियों ने खामकर को सकुशल बचा लिया है। केडीआरएफ अधिकारी प्रसाद सांकपाल ने कहा, ‘‘व्यक्ति की पहचान सांगली के शिराला निवासी बजरंग खामकर के रूप में हुई है। खामकर गुरुवार रात करीब 9 बजे पुल से वारणा नदी का जलस्तर देखने गया था। लेकिन उसका संतुलन बिगड़ने से वह वारणा नदी में गिर गया और पानी के तेज बहाव में बह गया।’’उफान पर पंचगंगा नदी
कोल्हापुर जिले में भारी बारिश के चलते पंचगंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। अधिकारियों ने बताया कि पंचगंगा नदी उफान पर है और उसका जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर 41.2 फुट पर पहुंच गया है। हालत को देखते हुए नदी के किनारे बसे छह गांवों- फेजीवाडे, लोंधेवाड़ी, घोटवाडे, गुडाल, पिरल और पाडली के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।