scriptकिरीट सोमैया ने अपने कथित अश्लील वीडियो की जांच की मांग की, कहा- मैंने किसी महिला का शोषण नहीं किया | Kirit Somaiya viral video BJP leader demanded investigation of his alleged obscene video clip | Patrika News
मुंबई

किरीट सोमैया ने अपने कथित अश्लील वीडियो की जांच की मांग की, कहा- मैंने किसी महिला का शोषण नहीं किया

Kirit Somaiya Viral Video: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा, मैंने किसी भी महिला का शोषण नहीं किया है। उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है।

मुंबईJul 18, 2023 / 02:28 pm

Dinesh Dubey

kirit_somaiya_nude_viral_video.jpg

किरीट सोमैया का कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल

Kirit Somaiya Obscene Video: महाराष्ट्र के पूर्व बीजेपी सांसद किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) का कथित आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने से खलबली मच गई है। सोमैया का यह कथित वीडियो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि बीजेपी नेता और पूर्व सांसद सोमैया ने अपने कथित अश्लील वीडियो को फर्जी बताते हुए जांच की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम को एक मराठी न्यूज चैनल ने किरीट सोमैया का कथित वीडियो दिखाया था। जो तेजी से वायरल हो रहा है। अब इस कथित अश्लील वीडियो पर किरीट सोमैया का भी पक्ष सामने आया है। किरीट सोमैया ने कहा कि वीडियो की प्रामाणिकता की जांच होनी चाहिए। उन्होंने महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को पत्र लिखा है।
यह भी पढ़ें

उद्धव ठाकरे से धनुष-बाण के बाद क्या ‘मशाल’ भी छिन जाएगी? समता पार्टी के दावे पर 6 हफ्ते में ‘सुप्रीम’ सुनवाई


किरीट सोमैया ने क्या कहा?

सोमैया ने कहा, “मेरा वीडियो एक न्यूज़ चैनल पर प्रसारित कर दावा किया गया है कि मैंने कई महिलाओं को प्रताड़ित किया और ऐसे कई वीडियो उपलब्ध हैं। मैंने कभी किसी भी महिला का शोषण नहीं किया। आप इन आरोपों की जांच कराएं।”
बता दें कि किरीट सोमैया ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा आक्रामक रुख अपनाया है। उन्होंने शिवसेना और एनसीपी समेत कई विरोधी पार्टियों के नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। बीजेपी नेता ने ईडी, सीबीआई तक से शिकायत की है। इससे कई नेता राजनीतिक रूप से मुसीबत में पड़ गए।
https://twitter.com/Dev_Fadnavis?ref_src=twsrc%5Etfw

मामले की जांच होगी- फडणवीस

महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र में भी यह मामला उठा है। सोमैया के कथित वीडियो को लेकर विपक्ष आक्रामक मोड में है। इस मामले पर विधान परिषद में बोलते हुए विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने बड़ा आरोप लगाया हैं। दानवे ने कहा कि बीजेपी नेता ने ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर कई महिलाओं को ब्लैकमेल किया है। इस नेता को सीआईएसएफ सुरक्षा प्राप्त है। इस सिक्योरिटी का इस्तेमाल महिलाओं को ब्लैकमेल करने के लिए किया जाता है। मेरे पास सोमैया के 8 घंटे के वीडियो हैं जो मैं स्पीकर को देने जा रहा हूं। वहीँ, गृहमंत्री फडणवीस ने कहा है कि वह इस मामले की निष्पक्ष जांच कराएंगे।

Hindi News / Mumbai / किरीट सोमैया ने अपने कथित अश्लील वीडियो की जांच की मांग की, कहा- मैंने किसी महिला का शोषण नहीं किया

ट्रेंडिंग वीडियो