उद्धव ठाकरे से धनुष-बाण के बाद क्या ‘मशाल’ भी छिन जाएगी? समता पार्टी के दावे पर 6 हफ्ते में ‘सुप्रीम’ सुनवाई
किरीट सोमैया ने क्या कहा?
सोमैया ने कहा, “मेरा वीडियो एक न्यूज़ चैनल पर प्रसारित कर दावा किया गया है कि मैंने कई महिलाओं को प्रताड़ित किया और ऐसे कई वीडियो उपलब्ध हैं। मैंने कभी किसी भी महिला का शोषण नहीं किया। आप इन आरोपों की जांच कराएं।”
मामले की जांच होगी- फडणवीस
महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र में भी यह मामला उठा है। सोमैया के कथित वीडियो को लेकर विपक्ष आक्रामक मोड में है। इस मामले पर विधान परिषद में बोलते हुए विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने बड़ा आरोप लगाया हैं। दानवे ने कहा कि बीजेपी नेता ने ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर कई महिलाओं को ब्लैकमेल किया है। इस नेता को सीआईएसएफ सुरक्षा प्राप्त है। इस सिक्योरिटी का इस्तेमाल महिलाओं को ब्लैकमेल करने के लिए किया जाता है। मेरे पास सोमैया के 8 घंटे के वीडियो हैं जो मैं स्पीकर को देने जा रहा हूं। वहीँ, गृहमंत्री फडणवीस ने कहा है कि वह इस मामले की निष्पक्ष जांच कराएंगे।