href="https://www.patrika.com/mumbai-news/dry-cough-cold-and-sore-throat-for-mumbaikars-became-major-reason-5291369/" target="_blank" rel="noopener">मुंबईकरों को सूखी खांसी, ठंड और गले में खराश, यह बड़ा कारण बनी वजह href="https://www.patrika.com/mumbai-news/shiwadi-cour-accidetn-two-dead-kem-hospital-4693459/" target="_blank" rel="noopener">शिवडी कोर्ट सड़क दुर्घटना में एक की और मौत सभी प्रकार के रोगियों की जांच…
विदित हो कि अब नगर निगम अस्पतालों के साथ-साथ केईएम अस्पताल की ओपीडी जारी रखने का निर्णय लिया गया है। बारिश के मौसम में शुरू होने वाली सामान्य ओपीडी में लगातार बुखार के मरीज आ रहे थे। इसलिए शाम को भी ओपीडी शुरू करने का निर्णय लिया गया। अब यह ओपीडी एक स्थायी ओपीडी में तब्दील हो जाएगा। इस ओपीडी के लिए सभी प्रकार के रोगियों की जांच की जाएगी।
KEM अस्पताल के कमरा नं 4 को मिल सकता हैं अरूणा शानबाग का नाम स्वाइन फ्लू से युवती की मौत गंभीर बीमारी का हो तुरंत इलाज…शाम की ओपीडी को जनरल ओपीडी में बदल दिया जाएगा। इस तरह हर मरीज का इलाज संभव हो सकता है। अधिकतर देखने मे आया है कि एक मरीज जो सुबह ओपीडी के लिए नहीं पहुंच पाता है, उसे आपातकालीन विभाग में भेज दिया जाता है। जबकि वहां भारी भीड़ थी। इस भीड़ को कम करने के लिए ये प्रयास किए जा रहे हैं। यदि कोई गंभीर बीमारी आती है तो उसका तुरंत इलाज किया जाना चाहिए। इसलिए विभिन्न विभागों में गैर-गंभीर रोगियों को उपचार प्रदान करने के लिए एक सामान्य आउट पेशेंट विभाग (जनरल ओपीडी) भी शाम को शुरू किया गया।
– डॉ. हेमंत देशमुख, केईएम अस्पताल के संस्थापक href="https://www.patrika.com/mumbai-news/lady-doctor-suicide-in-famous-nair-hospital-in-mumbai-4616483/" target="_blank" rel="noopener">नायर अस्पताल में रैगिंग, महिला डॉक्टर ने दी जान href="https://www.patrika.com/mumbai-news/mumbai-nayar-hospital-5-day-boy-kidnap-4706610/" target="_blank" rel="noopener">मुंबई के नायर हॉस्पिटल से पांच दिन का बच्चा चोरी