scriptमुंबई: कांदिवली के स्कूल में प्रेयर में बजी अजान, टीचर सस्पेंड, पुलिस ने शुरू की जांच | Kandivali Kapol Vidyanidhi International School allegedly played Azaan in prayer teacher suspended | Patrika News
मुंबई

मुंबई: कांदिवली के स्कूल में प्रेयर में बजी अजान, टीचर सस्पेंड, पुलिस ने शुरू की जांच

Azaan in Kandivali School: कांदिवली में स्कूल के मॉर्निंग असेंबली का एक कथित वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ जिसमें लाउडस्पीकर पर इस्लामी प्रेयर (अजान) बजते हुए सुना जा सकता है।

मुंबईJun 16, 2023 / 07:45 pm

Dinesh Dubey

kapol_vidyanidhi_international_school_kandivali.jpg

कपोल विद्यानिधि इंटरनेशनल स्कूल में अजान बजाने का आरोप

Kapol Vidyanidhi International School Azaan Prayer: मुंबई (Mumbai) के कांदिवली (Kandivali) में एक स्कूल में सुबह की प्रेयर में अजान (Azaan बजाने का मामला सामने आया है। यह मामला कांदिवली के कपोल विद्यानिधि इंटरनेशनल स्कूल (Kapol Vidyanidhi International School) का है। कुछ अभिभावको के विरोध के बाद शुक्रवार को एक शिक्षक को मॉर्निंग असेंबली के दौरान अज़ान बजाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। इस घटना ने अब सियासी रंग ले लिया है और स्कूल में विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है।
डीसीपी अजय कुमार बंसल (Ajay Kumar Bansal) ने कहा, “शिकायत मिली है कि कांदिवली के स्कूल में सुबह की प्रार्थना में अजान बजाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सभी पहलुओं से जांच की जाएगी। सभी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।“
यह भी पढ़ें

ये फेविकोल का जोड़ है… विज्ञापन विवाद के बाद शिंदे-फडणवीस का बड़ा बयान, संजय राउत बोले बस 2 महीने और

महावीर नगर (Mahavir Nagar) स्थित स्कूल के मॉर्निंग असेंबली का एक कथित वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ जिसमें लाउडस्पीकर पर इस्लामी प्रेयर (नमाज़) बजते हुए सुना जा सकता है। विरोध करने वाले एक अभिभावक ने कहा, “हम में से ज्यादातर लोग यहां सुबह की सैर के लिए आते हैं। यहां नमाज बजना बेहद असामान्य था। वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद कई माता-पिता स्कूल में इकट्ठा होने लगे।”
स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. रेशमा हेगड़े (Reshma Hegde) के मुताबिक, यह छात्रों को अलग-अलग धर्मों की प्रार्थनाओं के बारे में जानकारी देने की एक पहल थी। लेकिन अब हमारे प्रयास का गलत मतलब निकाला जा रहा है।
हालांकि आक्रोशित अभिभावकों ने इस तरह की किसी भी पहल की जानकारी होने से इनकार किया। एक अभिभावक ने कहा “हममें से किसी को भी स्कूल ने इसके बारे में सूचित नहीं किया था। अगर बताते तो हम इस पर आपत्ति जताते। एक अन्य अभिभावक ने कहा “हम यहां बच्चों को इसलिए भेज रहे हैं, क्योंकि यह एक हिंदू स्कूल है। यहां अजान बजाने की कोई आवश्यकता नहीं थी। क्या मदरसे में कोई हिंदू प्रार्थना बजती है?”
अभिभावकों के विरोध का नेतृत्व स्थानीय बीजेपी विधायक योगेश सागर (MLA Yogesh Sagar) ने किया। इस बीच, स्थानीय शिवसेना नेता संजय सावंत (Sanjay Sawant) ने पुलिस को एक शिकायत दी। जिसमें आरोप लगाया है कि स्कूल छात्रों का धर्मांतरण करने की कोशिश कर रहा है और इससे अभिभावकों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
विरोध कर रही भीड़ को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल हेगड़े ने कहा, “शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। यह एक हिंदू स्कूल है और हमारे प्रेयर में गायत्री मंत्र और सरस्वती वंदना शामिल है। हम विश्वास दिलाते हैं कि भविष्य में ऐसी घटना फिर नहीं होगी।”
https://twitter.com/ANI/status/1669633616807354369?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Mumbai / मुंबई: कांदिवली के स्कूल में प्रेयर में बजी अजान, टीचर सस्पेंड, पुलिस ने शुरू की जांच

ट्रेंडिंग वीडियो