एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी व सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ शिवसेना (शिंदे गुट) नेता सत्तार की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सपा सांसद जया बच्चन, एनसीपी सांसद वंदना चव्हाण, शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल कोश्यारी से मिला और एक्शन लेने की मांग की।
क्या है मामला?
हाल ही में सीएम एकनाथ शिंदे नीत बालासाहेबंची शिवसेना के मंत्री अब्दुल सत्तार ने सुले का जिक्र करते हुए कथित तौर पर एक अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया था, जब संवाददाताओं ने उनसे खोखे (रुपये के बक्से) तंज के बारे में सवाल किया था। हालांकि औरंगाबाद जिला स्थित सिल्लोद विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे सत्तार ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी। साथ ही दावा किया था कि उन्होंने महिलाओं के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की। उनके बयान के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में एनसीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था।
यह भी पढ़ें
Maharashtra: अब्दुल सत्तार पर बिफरे देवेंद्र फडणवीस, शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को अपशब्द कहने का आरोप
सपा सांसद जया बच्चन ने कहा “आज हमने राज्यपाल से मुलाकात की है और जल्द ही हम राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे। महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नेताओं सहित कोई भी व्यक्ति को बाहर निकाल कर एक मिसाल कायम करना चाहिए।“क्या है मामला?
हाल ही में सीएम एकनाथ शिंदे नीत बालासाहेबंची शिवसेना के मंत्री अब्दुल सत्तार ने सुले का जिक्र करते हुए कथित तौर पर एक अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया था, जब संवाददाताओं ने उनसे खोखे (रुपये के बक्से) तंज के बारे में सवाल किया था। हालांकि औरंगाबाद जिला स्थित सिल्लोद विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे सत्तार ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी। साथ ही दावा किया था कि उन्होंने महिलाओं के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की। उनके बयान के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में एनसीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था।