बीजेपी नेता मंगल प्रभात लोढ़ा ने मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। हालांकि, मिमिक्री विवाद पर दोनों नेताओं के खिलाफ देश के कई अन्य शहरों में भी पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
लोढ़ा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी ने देश के उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति धनखड़ का अपमान किया है। जबकि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उस असभ्य और अशोभनीय वाकिये का वीडियो बनाया. इसलिए उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। शिकायत मिलने के बाद कालाचौकी थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मालूम हो कि संसद की सुरक्षा में चूक के बाद विपक्ष पूरे मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर रहा था। विपक्षी सांसदों के हंगामें के चलते राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने विपक्ष के 140 से अधिक सांसदों को सस्पेंड कर दिया। जिसके बाद संसद परिसर में निलंबित सांसदों ने धरना दिया। इस दौरान कुछ और सांसदों को निलंबित कर दिया गया।
संसद के मकर द्वार पर प्रदर्शन के दौरान टीएमसी के लोकसभा सदस्य कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा की कार्यवाही के संचालन के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ के बोलने की शैली की नकल की। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी खड़े थे। उन्होंने अपने मोबाइल से इसका वीडियो बनाया और हंसते नजर आये। इस दौरान कई अन्य सांसद भी बनर्जी के कृत्य पर हस रहे थे। इस पूरी घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। बीजेपी समेत कई दलों के नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा की है।