scriptMaha ITI: आईटीआई ने बनाया यू-ट्यूब चैनल, अब इस तरह से पढ़ेंगे छात्र | ITI created YouTube channel, now students will study like this ... | Patrika News
मुंबई

Maha ITI: आईटीआई ने बनाया यू-ट्यूब चैनल, अब इस तरह से पढ़ेंगे छात्र

कोरोना वायरस ( Corona Virus ) के दौरान व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय का फैसला, आईटीआई ने बनाया यू-ट्यूब चैनल, अब इस तरह से पढ़ेंगे छात्र

मुंबईApr 06, 2020 / 01:15 pm

Rohit Tiwari

Maha ITI: आईटीआई ने बनाया यू-ट्यूब चैनल, अब इस तरह से पढ़ेंगे छात्र

Maha ITI: आईटीआई ने बनाया यू-ट्यूब चैनल, अब इस तरह से पढ़ेंगे छात्र

मुंबई. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने को लेकर घर से बाहर निकलने में दिक्कतें आ रही हैं, जिसके चलते कई स्कूलों और कॉलेजों ने ई-लर्निंग पर जोर दिया है। उसके बाद व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय ने आईटीआई के छात्रों को ई-लर्निंग से पढ़ाने का फैसला किया है। इसलिए निदेशालय ने कोरोना वायरस के समय के दौरान छात्रों को घर से ही पढ़ाई करने के लिए अपना स्वयं का यू-ट्यूब चैनल लॉन्च किया है। छात्र अब उस चैनल को सब्सक्राइब करके घर बैठे ही किसी भी समस्या को हल कर सकेंगे।

सीबीएसई ने लिया निर्णय : 10वीं का कोई भी आप्शनल पेपर नहीं होगा, 12वीं में 12 विषयों की होगी परीक्षा

Maha ITI: आईटीआई ने बनाया यू-ट्यूब चैनल, अब इस तरह से पढ़ेंगे छात्र

ई-लेक्चर, सेमिनार, गेस्ट लेक्चर शामिल…
व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय ने ई-लर्निंग पाठ्यक्रम को प्राथमिकता दी है, ताकि महामारी कोरोना वायरस से छात्रों को नुकसान न पहुंचे। इसके लिए निदेशालय ने ‘डीवीईटी ई लर्निंग’ नाम से अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया है। इसके तहत आईटीआई के प्रत्येक शिक्षक अपने विषय का एक वीडियो बनाएंगे और इसे निदेशालय को भेजा जाएगा। फिर उन्हें वीडियो निर्देशकों की ओर से यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। इनमें ई-लेक्चर, सेमिनार, गेस्ट लेक्चर शामिल होंगे, ताकि छात्र नई तकनीकि सीख सकें।

नई व्यवस्था : 10वीं का आप्शनल पेपर नहीं, 12वीं में 12 विषयों की परीक्षा

 

Maha ITI: आईटीआई ने बनाया यू-ट्यूब चैनल, अब इस तरह से पढ़ेंगे छात्र

पांच हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स…
इस वीडियो में शिक्षक विषय के रूप में अंग्रेजी और मराठी दोनों का उपयोग कर सकेंगे, जिसे समझना छात्रों के लिए आसान हो जाएगा। वहीं पाठ्यक्रम से संबंधित वीडियो से छात्रों को अधिक फायदा होगा। अब तक विभिन्न ट्रेडों के 100 से अधिक वीडियो निदेशालय ने यूट्यूब चैनल ‘डीवीईटी ई लर्निंग’ पर पोस्ट किए हैं। तो कुछ ही दिनों में इस चैनल के पांच हजार से अधिक सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। वहीं व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर योगेश पाटिल ने बताया कि यूट्यूब चैनल पर डाले जाने वाले वीडियो पर पाठ्यक्रम का नाम और विषय अंकित होगा, जिससे छात्रों को मनचाहा वीडियो ढूंढने में आसानी रहेगी।

Hindi News / Mumbai / Maha ITI: आईटीआई ने बनाया यू-ट्यूब चैनल, अब इस तरह से पढ़ेंगे छात्र

ट्रेंडिंग वीडियो