सीबीएसई ने लिया निर्णय : 10वीं का कोई भी आप्शनल पेपर नहीं होगा, 12वीं में 12 विषयों की होगी परीक्षा
ई-लेक्चर, सेमिनार, गेस्ट लेक्चर शामिल…
व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय ने ई-लर्निंग पाठ्यक्रम को प्राथमिकता दी है, ताकि महामारी कोरोना वायरस से छात्रों को नुकसान न पहुंचे। इसके लिए निदेशालय ने ‘डीवीईटी ई लर्निंग’ नाम से अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया है। इसके तहत आईटीआई के प्रत्येक शिक्षक अपने विषय का एक वीडियो बनाएंगे और इसे निदेशालय को भेजा जाएगा। फिर उन्हें वीडियो निर्देशकों की ओर से यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। इनमें ई-लेक्चर, सेमिनार, गेस्ट लेक्चर शामिल होंगे, ताकि छात्र नई तकनीकि सीख सकें।
नई व्यवस्था : 10वीं का आप्शनल पेपर नहीं, 12वीं में 12 विषयों की परीक्षा
पांच हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स…
इस वीडियो में शिक्षक विषय के रूप में अंग्रेजी और मराठी दोनों का उपयोग कर सकेंगे, जिसे समझना छात्रों के लिए आसान हो जाएगा। वहीं पाठ्यक्रम से संबंधित वीडियो से छात्रों को अधिक फायदा होगा। अब तक विभिन्न ट्रेडों के 100 से अधिक वीडियो निदेशालय ने यूट्यूब चैनल ‘डीवीईटी ई लर्निंग’ पर पोस्ट किए हैं। तो कुछ ही दिनों में इस चैनल के पांच हजार से अधिक सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। वहीं व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर योगेश पाटिल ने बताया कि यूट्यूब चैनल पर डाले जाने वाले वीडियो पर पाठ्यक्रम का नाम और विषय अंकित होगा, जिससे छात्रों को मनचाहा वीडियो ढूंढने में आसानी रहेगी।