‘विकसित भारत में होगा महाराष्ट्र का बड़ा योगदान’
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र को विकसित बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू की गई नीतियों का प्रभावी कार्यान्वयन जारी है। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो साल में राज्य सरकार ने बेहतरीन काम किया है। विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाकर दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। इसमें महाराष्ट्र की बड़ी हिस्सेदारी होने वाली है। उन्होंने बताया कि राज्य उस दिशा में आगे बढ़ रहा है। राज्य सरकार ने राज्य में निवेशकों, उद्यमियों, आम नागरिकों के बीच विश्वास पैदा करने का काम किया है।1.5 करोड़ रोजगार देने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा, हमने राज्य में 1.5 करोड़ रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा है। राज्य की लॉजिस्टिक्स नीति की घोषणा की गई है। इससे राज्य सरकार को अगले पांच साल में 30 हजार करोड़ का राजस्व मिलेगा। निवेशकों का विश्वास बढ़ने से राज्य में निवेश की गति बढ़ी है। उन्होंने आगे कहा, “पिछले दो वर्ष में पांच लाख करोड़ रुपये के सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप 2.5 लाख नौकरियां सृजित होंगी… भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मामले में महाराष्ट्र पहले स्थान पर है।”