मुंबई

वायु वीरों ने मुंबई के आसमान में दिखाई गजब की कलाबाजियां, आनंद महिंद्रा भी हुए कायल, देखें वीडियो

Mumbai Air Show: ‘मुंबई एयर शो’ का आयोजन दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच मरीन ड्राइव पर होता है।

मुंबईJan 13, 2024 / 08:32 pm

Dinesh Dubey

‘मुंबई एयर शो’ में वायु योद्धाओं ने दिखाई अद्भुत कलाबाजियां

Indian Air Force Show: भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के ‘मुंबई एयर शो’ कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार को हुआ। इस दौरान वायु वीरों ने आसमान में हैरतअंगेज कलाबाजियां कर सभी का दिल जीत लिया। ‘आउटरीच’ प्रोग्राम के तहत आईएएफ मुंबई में तीन दिन का हवाई प्रदर्शन का आयोजन कर रही है।
मुंबई शहर वायु सेना के शानदार हवाई प्रदर्शन का गवाह बना है। पिछले दो दिनों में कई अद्भुत स्टंट दिखाए गए है। इनमें ‘सूर्यकिरण एरोबेटिक डिस्प्ले टीम’ (एसकेएटी) और ‘सारंग’ हेलीकॉप्टर प्रदर्शन टीम के हवाई करतब देखने लायक ही थे।
यह भी पढ़ें

मुंबई में फैशन डिजाइनर ने खरीदा 116 करोड़ का आलीशान अपार्टमेंट, जानें कौन है व्रत‍िका गुप्‍ता?

भारतीय वायुसेना ने बताया कि आकाशगंगा स्काइडाइविंग टीम चौपाटी तट पर शानदार प्रदर्शन करेगी। IAF के साथ-साथ अन्य लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर भी फ्लाईपास्ट करेंगे। जिसमें एसयू-30 एमकेआई द्वारा फ्लाईपास्ट और कम ऊंचाई वाले ‘एरोबेटिक’ प्रदर्शन, ‘आकाशगंगा’ टीम और सी-130 विमान द्वारा पैराशूट प्रदर्शन आदि शामिल हैं।
एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि इस ‘मुंबई एयर शो’ का उद्देश्य लोगों के बीच जागरुकता पैदा करना और भारतीय वायुसेना और स्थानीय समुदाय के बीच गहरे संबंध को बढ़ावा देना है।

https://twitter.com/Pho_Toky?ref_src=twsrc%5Etfw
‘मुंबई एयर शो’ का आयोजन दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच मरीन ड्राइव पर होता है। आईएएफ का यह हवाई प्रदर्शन 14 जनवरी को खत्म होगा।
https://twitter.com/hashtag/Sarang?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी मुंबई एयर शो के दीवाने हो गए है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर भारतीय वायुसेना को प्रेरणादायक बताया है।

https://twitter.com/anandmahindra/status/1745810545369031123?ref_src=twsrc%5Etfw
भारतीय वायुसेना कर्मियों और विमानों का प्रदर्शन और उनकी हवाई कलाबाजियां वायुसेना के कौशल, क्षमताओं और पेशेवर रुख को प्रदर्शित करती है।

Hindi News / Mumbai / वायु वीरों ने मुंबई के आसमान में दिखाई गजब की कलाबाजियां, आनंद महिंद्रा भी हुए कायल, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.