मुंबई शहर वायु सेना के शानदार हवाई प्रदर्शन का गवाह बना है। पिछले दो दिनों में कई अद्भुत स्टंट दिखाए गए है। इनमें ‘सूर्यकिरण एरोबेटिक डिस्प्ले टीम’ (एसकेएटी) और ‘सारंग’ हेलीकॉप्टर प्रदर्शन टीम के हवाई करतब देखने लायक ही थे।
यह भी पढ़ें
मुंबई में फैशन डिजाइनर ने खरीदा 116 करोड़ का आलीशान अपार्टमेंट, जानें कौन है व्रतिका गुप्ता?
भारतीय वायुसेना ने बताया कि आकाशगंगा स्काइडाइविंग टीम चौपाटी तट पर शानदार प्रदर्शन करेगी। IAF के साथ-साथ अन्य लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर भी फ्लाईपास्ट करेंगे। जिसमें एसयू-30 एमकेआई द्वारा फ्लाईपास्ट और कम ऊंचाई वाले ‘एरोबेटिक’ प्रदर्शन, ‘आकाशगंगा’ टीम और सी-130 विमान द्वारा पैराशूट प्रदर्शन आदि शामिल हैं। एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि इस ‘मुंबई एयर शो’ का उद्देश्य लोगों के बीच जागरुकता पैदा करना और भारतीय वायुसेना और स्थानीय समुदाय के बीच गहरे संबंध को बढ़ावा देना है। ‘मुंबई एयर शो’ का आयोजन दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच मरीन ड्राइव पर होता है। आईएएफ का यह हवाई प्रदर्शन 14 जनवरी को खत्म होगा।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी मुंबई एयर शो के दीवाने हो गए है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर भारतीय वायुसेना को प्रेरणादायक बताया है। भारतीय वायुसेना कर्मियों और विमानों का प्रदर्शन और उनकी हवाई कलाबाजियां वायुसेना के कौशल, क्षमताओं और पेशेवर रुख को प्रदर्शित करती है।