आईएमडी के मुताबिक, सोमवार को मुंबई समेत महाराष्ट्र के अधिकांश जिलों तेज बारिश की भविष्यवाणी करते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। वहीँ, गढ़चिरौली और गोंदिया जिले में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. जबकि कल के लिए सिंधुदुर्ग, सांगली, सोलापुर और उस्मानाबाद के लिए मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
यह भी पढ़ें
Cobra Video: भंडारा में एक ही घर में मिले 12 नाग, वन विभाग की मदद से किया गया रेस्क्यू
बता दें कि महाराष्ट्र में एक जून को मॉनसून के दस्तक के बाद से बारिश संबंधी घटनाओं में कम से कम 104 लोगों की जान गयी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने रविवार को एक रिपोर्ट बताया कि इनमें से दो लोगों की मौत (एक जलगांव और एक अमरावती जिले में) पिछले 24 घंटे में हुई। रिपोर्ट में मौत के लिए बाढ़, आकाशीय बिजली, भूस्खलन और अन्य कारणों को वजह बताया गया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, राज्य में दो गांव भारी बारिश से प्रभावित हुए और तीन लोग लापता हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में बाढ़ से राहत मिली है. मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम बारिश हुई।