scriptMaharashtra Rains: महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | IMD Issues Heavy rain alert for Maharashtra on Monday check Latest forecast | Patrika News
मुंबई

Maharashtra Rains: महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Maharashtra Rain IMD Alert: महाराष्ट्र में एक जून को मॉनसून के दस्तक के बाद से बारिश संबंधी घटनाओं में कम से कम 104 लोगों की जान गयी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने रविवार को एक रिपोर्ट बताया कि इनमें से दो लोगों की मौत (एक जलगांव और एक अमरावती जिले में) पिछले 24 घंटे में हुई।

मुंबईJul 17, 2022 / 08:01 pm

Dinesh Dubey

Heavy rain alert issued for Maharashtra

महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Maharashtra Rain Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र में बारिश का जोर एक बार फिर बढ़ने की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि राज्य में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश हो सकती है, इस दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश की भी संभावना है।
आईएमडी के मुताबिक, सोमवार को मुंबई समेत महाराष्ट्र के अधिकांश जिलों तेज बारिश की भविष्यवाणी करते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। वहीँ, गढ़चिरौली और गोंदिया जिले में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. जबकि कल के लिए सिंधुदुर्ग, सांगली, सोलापुर और उस्मानाबाद के लिए मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
यह भी पढ़ें

Cobra Video: भंडारा में एक ही घर में मिले 12 नाग, वन विभाग की मदद से किया गया रेस्क्यू

बता दें कि महाराष्ट्र में एक जून को मॉनसून के दस्तक के बाद से बारिश संबंधी घटनाओं में कम से कम 104 लोगों की जान गयी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने रविवार को एक रिपोर्ट बताया कि इनमें से दो लोगों की मौत (एक जलगांव और एक अमरावती जिले में) पिछले 24 घंटे में हुई।
https://twitter.com/Hosalikar_KS/status/1548618268411211776?ref_src=twsrc%5Etfw
रिपोर्ट में मौत के लिए बाढ़, आकाशीय बिजली, भूस्खलन और अन्य कारणों को वजह बताया गया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, राज्य में दो गांव भारी बारिश से प्रभावित हुए और तीन लोग लापता हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में बाढ़ से राहत मिली है. मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम बारिश हुई।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra Rains: महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो