scriptआईआईटी बॉम्बे ने शुरू किए कई नए पाठ्यक्रम | IIT Bombay introduced several new courses | Patrika News
मुंबई

आईआईटी बॉम्बे ने शुरू किए कई नए पाठ्यक्रम

आईआईटी बॉम्बे ने चार वर्षीय बैचलर ऑफ डिजाइन (बी.डेस) और पांच वर्षीय डिग्री वाले दो बी.डेस+एम.डेस पाठ्यक्रमों को शुरू किया है

मुंबईApr 10, 2015 / 09:08 pm

विकास गुप्ता

मुंबई। आईआईटी बॉम्बे के इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर (आइडीसी) ने चार वर्षीय पाठ्यक्रम बैचलर ऑफ डिजाइन (बी.डेस) और पांच वर्षीय इंट्रीग्रेटेड डिग्री वाले दो बी.डेस+एम.डेस पाठ्यक्रमों को इस शैक्षणिक सत्र से शुरू किया है। इसके लिए पंजीकरण और आवेदन शुरू हो गया है।

डिजाइन का अनुपालन होगा व्यापक-

आईआईटी बॉम्बे के आइडीसी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर बीके चक्रवर्ती ने इस पाठ्यक्रम की आवश्यकता के बारे में कहा कि जैसे हम ज्ञान अर्थ से रचनात्मक अर्थ की ओर विकास कर रहे हैं। वैसे-वैसे भारत में डिजाइन के क्षेत्र में कार्य कुशल पेशेवर लोगों की आवश्यकता बढ़ गई है। यह राष्ट्र निर्माण व विकास और लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। आइडीसी, आईआईटी बॉम्बे में पहले से ही एम.डेस और पीएचडी प्रोग्राम संचालित कर चुका है और बी.डेस का पाठ्यक्रम शुरू हो जाने के बाद डिजाइन के विद्यार्थियों को और आइडीसी में सीखना और ज्यादा कठिन, उत्तरदायी और समाज के लिए डिजाइन का अनुपालन अधिक व्यापक हो जाएगा।

महत्वपूर्ण तारीखें
– ऑनलाइन पंजीकरण की तारीख- 11 अप्रैल, 2015
– ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि- 25 अप्रैल, 2015
– यूसीइइडी 2015 परीक्षा- 31 मई, 2015
– परिणाम घोषित होने की तिथि- 10 जून, 2015
– सत्र का प्रारंभ- जुलाई, 2015

शोधन पर दिया जाएगा ध्यान-
बी.डेस पाठ्यक्रम के संयोजक प्रो. रवि पूवैया ने चार वर्षीय पाठ्यक्रम के प्रारूप परद प्रकाश डालते हुए कहा कि पहले साल इसमें खोज और विस्तार पर ध्यान दिया जाएगा। दूसरे वर्ष छात्रों को रचनात्मकता और समस्याओं का निराकरण सिखाया जाएगा। तीसरे साल सहयोग और प्रणाली के साथ कार्य कुशलता के विकास व मीडिया के विकल्प पर ध्यान दिया जाएगा। चौथे वर्ष सेमिनार व प्रोजेक्ट के माध्यम से कल्पना और अनुपालन पर जोर रहेगा। बी.डेस+एम.डेस में पांचवे और अंतिम साल में प्रोजेक्ट और विशेषज्ञता के साथ छात्रों को महारत हासिल करने और उनके शोधन पर ध्यान दिया जाएगा। साथ ही छात्रों को मौका दिया जाएगा कि वे शोधपरक प्रोजेक्ट भी कर सकें। डिजाइन रिसर्च के गुणात्मक और मात्रात्मक प्रणाली को चौथे और 5वें साल में अपनी पढ़ाई के दौरान ही सीख सकेंगे।

प्रवेश प्रक्रिया-

इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अंडर ग्रेजुएट कॉमन प्रवेश परीक्षा देना होगा। आवेदक 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए या वह 12वीं की परीक्षा में किसी भी विषय में परीक्षा दे रहा हो वह इस पाठ्यक्रम के लिए योग्य है। आवेदक यूसीइइडी 2015 की परीक्षा में समिम्मलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन यूसीइइडी की वेबसाइट पर कर सकता है। प्रवेश परीक्षा 31 मई, 2015 को भारत के नौ शहरों (अहमदाबाद, बैंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे) में आयोजित होगी।

Hindi News / Mumbai / आईआईटी बॉम्बे ने शुरू किए कई नए पाठ्यक्रम

ट्रेंडिंग वीडियो