scriptIIT बॉम्बे के छात्र दर्शन सोलंकी सुसाइड केस में सहपाठी गिरफ्तार, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा | IIT Bombay Darshan Solanki suicide case Mumbai police arrest Arman Khatri | Patrika News
मुंबई

IIT बॉम्बे के छात्र दर्शन सोलंकी सुसाइड केस में सहपाठी गिरफ्तार, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

IIT Bombay Darshan Solanki Suicide Case: पुलिस अधिकारी ने कहा, सोलंकी अहमदाबाद वापस घर जाना चाहता था, लेकिन उसे डर था कि आरोपी उसे वहां भी नुकसान पहुंचा सकता है।

मुंबईApr 09, 2023 / 04:08 pm

Dinesh Dubey

iit_bombay.jpg

आईआईटी बॉम्बे

Darshan Solanki Suicide Case: आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) के प्रथम वर्ष के छात्र दर्शन सोलंकी (Darshan Solanki) की मौत के मामले में मुंबई पुलिस ने अरमान इकबाल खत्री नाम के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। आईआईटी के छात्र दर्शन सोलंकी ने इस साल फरवरी महीने में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।
मुंबई पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने रविवार को आईआईटी बॉम्बे के 19 वर्षीय छात्र अरमान खत्री को अपने सहपाठी दर्शन सोलंकी की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार किया। खत्री पर सोलंकी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। हाल ही में एसआईटी को मृतक छात्र के होस्टल के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें उसने कथित तौर पर लिखा था, ‘अरमान तुमने मुझे मार डाला’।
यह भी पढ़ें

Maharashtra: मराठवाडा में बेमौसम बारिश का कहर, बिजली गिरने से 4 की मौत, 54 जानवर भी मरे

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने खत्री का बयान दर्ज किया, लेकिन वह सोलंकी के साथ हुए अपने विवाद का कारण नहीं बता रहा हैं। इसलिए, हमने उसे गिरफ्तार किया है ताकि उससे पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचा जा सके। अपनी जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि अरमान खत्री (Arman Khatri) ने कथित रूप से सांप्रदायिक टिप्पणी करने के लिए सोलंकी को धमकी दी थी। सोलंकी और खत्री हॉस्टल के एक ही मंजिल पर रहते थे।
अधिकारी ने कहा “अन्य छात्रों के बयानों से यह पता चला है कि आत्महत्या से लगभग पांच दिन पहले सोलंकी ने एक सांप्रदायिक टिप्पणी की थी, जिससे आरोपी छात्र खफा हो गया था। बाद में उसने सोलंकी को कटर दिखाकर धमकी दी थी और कहा था कि वह उसे नहीं छोड़ेगा। तब से सोलंकी बेहद डर गया था, हालांकि उसने कई बार आरोपी से माफी भी मांगी थी और दोनों गले भी मिले थे। लेकिन ऐसा लगा रहा है कि विवाद ख़त्म नहीं हुआ था और सोलंकी इतना डरा हुआ था कि आत्महत्या करने से एक दिन पहले उसे बुखार भी हो गया था।“
पुलिस अधिकारी ने एक छात्र ने बयान के हवाले से कहा, सोलंकी अहमदाबाद वापस घर जाना चाहता था, लेकिन उसे डर था कि खत्री उसे वहां भी नुकसान पहुंचा सकता है। पुलिस को संदेह है कि सोलंकी ने खत्री के डर की वजह से ही आत्महत्या की हैं।
हालांकि जांच के दौरान पुलिस को सोलंकी की आत्महत्या में जातिगत भेदभाव (Caste Discrimination) का सबूत नहीं मिला। शुरुआत में पवई पुलिस (Powai Police) ने दर्शन सोलंकी की मौत को लेकर एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) की रिपोर्ट दर्ज की थी। हालांकि सोलंकी के परिवार ने आरोप लगाया कि उनके बेटे के साथ संस्थान में जातिगत भेदभाव होता था, जिसके कारण उसने आत्महत्या की। इसके बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की।
मामले को एसआईटी को ट्रांसफर किए जाने के बाद 3 मार्च को सोलंकी के कमरे में एक कथित सुसाइड नोट मिला। जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि सुसाइड नोट सोलंकी द्वारा लिखा गया था। जिसके आधार पर एसआईटी ने अरमान खत्री को गिरफ्तार किया है।

Hindi News / Mumbai / IIT बॉम्बे के छात्र दर्शन सोलंकी सुसाइड केस में सहपाठी गिरफ्तार, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो