मुंबई

Maha HSC Board Exam 2020: एचएससी बोर्ड परीक्षा छात्रों का जोश, अंग्रेजी पेपर रहा संतोषजनक

अंग्रेजी ( English ) में बाहर से आया पैराग्राफ ( Paragraph ), संवेदनशील केंद्रों ( Sensitive Centers ) पर नजर, अधिकारियों का औचक दौरा ( Surprise Visit ), बोर्ड परीक्षा ( Board Exam ) में हिस्सा ले रहे 15 लाख से ज्यादा छात्र

मुंबईFeb 19, 2020 / 10:28 am

Rohit Tiwari

Maha HSC Board Exam 2020: एचएससी बोर्ड परीक्षा छात्रों का जोश, अंग्रेजी पेपर रहा संतोषजनक

मुंबई. महाराष्ट्र राज्य शिक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की एचएससी (12वीं) परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। पहले दिन अंग्रेजी पेपर हुआ, जिस पर छात्रों की प्रतिक्रिया अच्छी रही। कुछ छात्रों का कहना है कि इंग्लिश पेपर में एक पैराग्राफ सिलेबस के बाहर से आया था। एचएससी बोर्ड परीक्षा में मुंबई डिवीजन के 3 लाख 39 हजार छात्र हिस्सा ले रहे हैं। इसमें राज्य के सभी 9 डिवीजनों के 15 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों के लिए उडऩ दस्ते की नियुक्ति की गई है। पहले दिन विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य अधिकारी समेत बोर्ड के सदस्यों ने परीक्षा केंद्रों का औचक दौरा किया।

href="https://www.patrika.com/education-news/maharashtra-board-2020-last-date-to-fill-application-form-extended-5268261/" target="_blank" rel="noopener">Maharashtra Board HSC Exam 2020 : ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख बढ़ी

दिव्यांगों को कैल्कुलेटर की अनुमति
दिव्यांग छात्रों को गणित, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान की परीक्षा के लिए कैल्कुलेटर के इस्तेमाल की छूट मिली है। बाकी छात्रों को मोबाइल या अन्य गैजेट्स परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं है।

Maharashtra HSC, SSC exam 2020 : प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

 

…ताकि लीक न हो पेपर
पेपर लीक से बचने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक की व्यवस्था की गई है। मुहरबंद प्रश्न पत्रों का सेट केंद्रीय पर्यवेक्षक की मदद से परीक्षा केंद्र पहुंचाया गया। पर्यवेक्षक परीक्षा के अंत तक उसी परीक्षा केंद्र पर इंतजार करेंगे। बोर्ड ने व्हाट्सएप पर प्रश्न पत्रों के वायरल होने से जुड़ी घटना पर विराम लगाने के लिए यह इंतजाम किया है।

महाराष्ट्र बोर्ड : इस तिथि से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा

 

कोई दिक्कत नहीं
मुंबई मंडल के सचिव संदीप संगवे ने बताया कि पर्यवेक्षक को 25 प्रश्न पत्रों का एक सेट दिया गया। परीक्षा केंद्र के बाहर के व्यक्तियों को केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में चुना गया। पहले से तैयारियों के मद्देनजर पहले दिन की बोर्ड परीक्षा में कोई दिक्कत नहीं हुई।

 

Maha HSC Board Exam 2020: एचएससी बोर्ड परीक्षा छात्रों का जोश, अंग्रेजी पेपर रहा संतोषजनक

आसान पेपर
अंकिता तिवारी नामक छात्रा ने बताया इंग्लिश का पेपर सरल था। जिन छात्रों ने हफ्ता भर भी तैयारी की है, उन्हिें अच्छे नंबर मिलेंगे। पेपर में ऐसा एक भी सवाल नहीं था, जिसे छोड़ा जाए। प्रणीता हदवाले ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर चेकिंग हुई, मगर कोई असुविधा नहीं हुई।

Hindi News / Mumbai / Maha HSC Board Exam 2020: एचएससी बोर्ड परीक्षा छात्रों का जोश, अंग्रेजी पेपर रहा संतोषजनक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.