किस पार्टी के कितने उम्मीदवारों ने पर्चा भरा?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई। इस दौरान बीजेपी के उम्मीदवारों ने सबसे ज्यादा 148 सीटों पर पर्चा भरा। बीजेपी के बाद महाराष्ट्र में कांग्रेस 103 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस के उम्मीदवार 103 सीटों पर ताल ठोक रहे हैं। इसके अलावा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के 80 प्रत्याशी और अजित पवार की एनसीपी के 53 उम्मीदवार मैदान में हैं। उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने 89 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। इसके अलावा शरद पवार की एनसीपी (एसपी) के प्रत्याशी 87 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।किसके पास कितने विधायक?
महाराष्ट्र में विधानसभा की वर्तमान स्थिति पर नजर डालें तो बीजेपी के पास 103 विधायक हैं। इसके अलावा शिवसेना के 40 और अजित पवार की एनसीपी के पास 40 विधायक हैं। विपक्षी खेमे की बात करें तो महाविकास अघाड़ी (MVA) में शामिल कांग्रेस के 43 विधायक हैं, जबकि उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के 15 और एनसीपी (शरद पवार) के 13 विधायक हैं। यह भी पढ़ें