बीजेपी के एक नेता ने बताया कि बड़ी बहन की मृत्यु के बाद अमित शाह ने अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए। गुजरात में शाह के दो सार्वजनिक कार्यक्रम होने वाले थे। जिसमें से एक बनासकांठा जिले के देवदार में बनास डेयरी में और दूसरा कार्यक्रम गांधीनगर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में था। इस दौरान केंद्रीय मंत्री विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करने वाले थे। उनका सार्वजनिक रैली को संबोधित करने का भी कार्यक्रम था।
यह भी पढ़ें
‘अमित शाह सैटेलाइट से EVM को करते है कंट्रोल….’, शिवसेना नेता ने लगाया सनसनीखेज आरोप
बकौल रिपोर्ट्स, राजेश्वरीबेन की उम्र 60 वर्ष के आसपास थी और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहीं थीं। इसके चलते उनकी तबियत कुछ समय से ठीक नहीं थीं। मुंबई के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जहां सोमवार तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली। परिजनों द्वारा उनका पार्थिव शरीर सोमवार सुबह आवास पर लाया गया है। उनका अंतिम संस्कार दोपहर में अहमदाबाद के थलतेज श्मशान भूमि में किया जाएगा। मालूम हो कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद है। वह बीजेपी समर्थकों के साथ मकर संक्रांति मनाने के लिए रविवार से अहमदाबाद में मौजूद थे। हालांकि अपनी बीमार बहन की मृत्यु के बाद शाह ने दिन के अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
सीएम शिंदे ने दी श्रद्धांजलि
शिवसेना प्रमुख व महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा, “केंद्रीय गृहमंत्री अमितभाई शाह की बहन श्रीमती राजेश्वरीबेन शाह का आज मुंबई में निधन हो गया। उनका जाना पूरे शाह परिवार के लिए सदमे जैसा है। मैं व्यक्तिगत रूप से इस दुःख में सहभागी हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आदरणीय अमितभाई और पूरे शाह परिवार को इस दुख से उबरने की शक्ति दें। राजेश्वरीबेन शाह को भावभीनी श्रद्धांजलि!”
सीएम शिंदे ने दी श्रद्धांजलि
शिवसेना प्रमुख व महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा, “केंद्रीय गृहमंत्री अमितभाई शाह की बहन श्रीमती राजेश्वरीबेन शाह का आज मुंबई में निधन हो गया। उनका जाना पूरे शाह परिवार के लिए सदमे जैसा है। मैं व्यक्तिगत रूप से इस दुःख में सहभागी हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आदरणीय अमितभाई और पूरे शाह परिवार को इस दुख से उबरने की शक्ति दें। राजेश्वरीबेन शाह को भावभीनी श्रद्धांजलि!”