मुंबई

इनकम टैक्स की रडार पर हिंदुजा ग्रुप, मुंबई समेत कई शहरों में दफ्तरों की तलाशी, जानें क्या है मामला

Income Tax Action on Hinduja Group: हिंदुजा समूह की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

मुंबईNov 29, 2023 / 09:42 pm

Dinesh Dubey

हिंदुजा ग्रुप की जांच जारी, टैक्स चोरी का शक

Hinduja Group Tax Case: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने टैक्स चोरी के संदेह में देश के मशहूर हिंदुजा ग्रुप से जुड़े परिसरों की तलाशी ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग ने बुधवार को मुंबई और कुछ अन्य शहरों में हिंदुजा समूह के बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट फर्म हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस (एचजीएस) के कार्यालयों की तलाशी ली और कागजात की जांच की।
मिली जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग ने यह तलाशी अभियान कर चोरी की जांच के सिलसिले में चलाया है। मुंबई और कुछ अन्य शहरों में कंपनी के कार्यालयों की तलाशी ली गई है। तलाशी अभियान के संबंध में अभी आयकर विभाग द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गयी है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई अभी जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें

एनडीए में ED, CBI और इनकम टैक्स सबसे मजबूत, उद्धव ठाकरे ने बोला हमला, अजित पवार को सराहा

हिंदुजा समूह के पास इंडसइंड बैंक, हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस, हिंदुजा बैंक (स्विजरलैंड), अशोक लीलैंड, अशोक लीलैंड फाउंड्रीज (हिंदुजा फाउंड्रीज), स्विच मोबिलिटी, पीडी हिंदुजा नेशनल हॉस्पिटल और मेडिकल रिसर्च सेंटर, हिंदुजा टेक लिमिटेड और हिंदुजा रियल्टी वेंचर्स जैसी दिग्गज कंपनियों का स्वामित्व है। समूह अपने व्यवसाय में विविधता ला रहा है और नई प्रौद्योगिकी, डिजिटल और फिनटेक (Financial Technology) क्षेत्रों में नई ऊंचाईयां हासिल कर रहा है।
हालांकि, समूह की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की कार्रवाई जनरल एंटी अवॉयडेंस रूल्स (GAAR) के प्रावधानों के तहत की गयी है। हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस (एचजीएस) स्ट्रेटेजिक कंसल्टिंग, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, आईटी सिस्टम इंटीग्रेशन सेवा प्रदान करती है।

कई देशों में फैला कारोबार

हिंदुजा ग्रुप का कारोबार 38 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। कंपनी ट्रक-बस, बैंकिंग, पावर, केबल-टीवी और मनोरंजन व्यवसायों में शामिल है। अशोक लीलैंड, गल्फ ऑयल, हिंदुजा बैंक स्विट्जरलैंड, इंडसइंड बैंक, हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस, हिंदुजा टीएमटी, हिंदुजा वेंचर्स, इंडसइंड मीडिया एंड कम्युनिकेशंस जैसी बड़ी कंपनियां इस समूह का हिस्सा हैं।

अरबों की है संपत्ति!

फोर्ब्स की सूची के अनुसार, 2022 में हिंदुजा ग्रुप की कुल संपत्ति 14 अरब डॉलर (12,55,03,36,00,000 रुपये) थी। श्रीचंद हिंदुजा पूरे समूह के चेयरमैन थे। जबकि गोपीचंद हिंदुजा को-चेयरमैन हैं। तीसरे भाई प्रकाश यूरोप में हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन हैं। अशोक भारत में हिंदुजा समूह के चेयरमैन हैं। श्रीचंद हिंदुजा का मई 2023 में लंदन में निधन हो गया।

Hindi News / Mumbai / इनकम टैक्स की रडार पर हिंदुजा ग्रुप, मुंबई समेत कई शहरों में दफ्तरों की तलाशी, जानें क्या है मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.