एनडीए में ED, CBI और इनकम टैक्स सबसे मजबूत, उद्धव ठाकरे ने बोला हमला, अजित पवार को सराहा
हिंदुजा समूह के पास इंडसइंड बैंक, हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस, हिंदुजा बैंक (स्विजरलैंड), अशोक लीलैंड, अशोक लीलैंड फाउंड्रीज (हिंदुजा फाउंड्रीज), स्विच मोबिलिटी, पीडी हिंदुजा नेशनल हॉस्पिटल और मेडिकल रिसर्च सेंटर, हिंदुजा टेक लिमिटेड और हिंदुजा रियल्टी वेंचर्स जैसी दिग्गज कंपनियों का स्वामित्व है। समूह अपने व्यवसाय में विविधता ला रहा है और नई प्रौद्योगिकी, डिजिटल और फिनटेक (Financial Technology) क्षेत्रों में नई ऊंचाईयां हासिल कर रहा है।कई देशों में फैला कारोबार
हिंदुजा ग्रुप का कारोबार 38 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। कंपनी ट्रक-बस, बैंकिंग, पावर, केबल-टीवी और मनोरंजन व्यवसायों में शामिल है। अशोक लीलैंड, गल्फ ऑयल, हिंदुजा बैंक स्विट्जरलैंड, इंडसइंड बैंक, हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस, हिंदुजा टीएमटी, हिंदुजा वेंचर्स, इंडसइंड मीडिया एंड कम्युनिकेशंस जैसी बड़ी कंपनियां इस समूह का हिस्सा हैं।
अरबों की है संपत्ति!
फोर्ब्स की सूची के अनुसार, 2022 में हिंदुजा ग्रुप की कुल संपत्ति 14 अरब डॉलर (12,55,03,36,00,000 रुपये) थी। श्रीचंद हिंदुजा पूरे समूह के चेयरमैन थे। जबकि गोपीचंद हिंदुजा को-चेयरमैन हैं। तीसरे भाई प्रकाश यूरोप में हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन हैं। अशोक भारत में हिंदुजा समूह के चेयरमैन हैं। श्रीचंद हिंदुजा का मई 2023 में लंदन में निधन हो गया।