मुंबई

आम आदमी की जेब पर भारी हापुस आम

आंबा महोत्सव का उद्घाटन अभिनेत्री ऐश्वर्या नारकर ने किया

मुंबईApr 12, 2019 / 06:05 pm

Devkumar Singodiya

आंबा महोत्सव

मुंबई. आम की प्रजातियों में सबसे बेहतर माने जाने वाला हापुस आम का लजीज स्वाद मुंबईकरों की जेब पर भारी रहेगा । मौसम की मार के कारण इस बार हापुस आम के दाम आसमान पर है। दादर में एन्थोनी डिसिल्वा स्कूल के प्रांगण में आयोजित वार्षिक आंबा महोत्सव का उद्घाटन मराठी फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या नारकर ने किया। हापुस आम की शुरूआती कीमत 12 सौ रूपये से लेकर 6 सौ रूपये दर्जन तक है । 10 अप्रैल से शुरू आंबा महोत्सव क्रमश: दादर के बाद विलेपार्ले, ठाणे, बोरीवली के बाद मुलुंड में 28 मई को समापन होगा। महाराष्ट्र के आम उत्पादक किसानों के लिए मुंबई में गत 17 वर्षों से आंबा महोत्सव का आयोजन करने वाली संस्था कोकण विकास प्रतिष्ठान के सचिव राजेंद्र तावड़े ने बताया कि जनवरी महीने में ठण्ड पडऩे के कारण आम का उत्पादन सिर्फ 35 फीसदी ही हुआ है। जिसके कारण बाजार में हापुस आमों की कीमत में बेतहाशा बृद्धि हुई है।

आम की पैदावार सबसे अधिक
देवगढ़,मालवण,वेंगुर्ला ,रत्नागिरी ,गुहागर क्षेत्रों में इस आम की पैदावार सबसे अधिक होती है, यहां के हापुस आम उत्पादकों को सीधे ग्राहक तक हापुस आम बेचने के मकसद से आंबा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। बाजार में हापुस आम फरवरी महीने ही पहुंच गया था, जो उच्चतम दामों में बिका। आमतौर पर मार्च महीने में हापुस आम का बाजार में आना शुरू होता है जो मई के अंत तक रहता है।

Hindi News / Mumbai / आम आदमी की जेब पर भारी हापुस आम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.