href="https://www.patrika.com/bollywood-news/shahrukh-khan-total-contribution-value-in-rupees-some-says-70-crore-5964202/" target="_blank" rel="noopener">शाहरुख खान ने कोरोना से लड़ाई में दिए कुल 70 करोड़ रुपए, जानें क्या है हकीकत
सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने का आग्रह…
वर्तमान में राज्य की स्वास्थ्य प्रणाली के पास 35 हजार पीपीईकिट, तीन लाख एन 95 मास्क, 20 लाख ट्रिपल लेयर मास्क समेत 1300 में 4,000 पीपीई किट, लगभग 3 लाख एन 9 मास्क, 3 लाख ट्रिपल लेयर मास्क, 1300 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। जबकि दूसरी ओर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की ओर से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील को लेकर मंत्री टोपे ने अपने निवास स्थान पर मुफ्ती शौकत, मौलाना असद कासमी, अनीस भाई, डॉ. आरीफ हमदानी आदि से चर्चा। वहीं बैठक में धार्मिक नेताओं ने तब्लीगी समुदाय से सहयोग करने की अपील की है। साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से समाज में जाति सद्भाव और भाईचारे को बनाए रखने का भी आग्रह किया गया है।