मुंबई

अब राज्य के हर जिले में खुलेंगे हज कमेटी के कार्यालय

अब राज्य के हर जिले में खुलेंगे हज कमेटी के कार्यालय महाराष्ट्र राज्य हज कमेटी का फैसलाअब हज कमेटी द्वारा भी कराया जाएगा उमराहज कमेटी की इस पहल का मुस्लिम समुदाय में चौतरफा स्वागतमुंबई. महाराष्ट राज्य हज कमेटी के चेयरमैन जमाल अनवर सिद्दीकी ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए हज यात्रा की तरह ही हज कमेटी द्वारा उमरा भी कराने के साथ-साथ हाजियों की सहूलियत के मद्देनजर प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर हज कमेटी का दफ्तर खोलने की अपनी प्रतिबद्धता दुहराते हुए कहा कि इससे हज यात्रा करने वाले मुस्लिम समुदाय के इच्छुक हाजियों को नाना प्रकार की दुश्वारियों से बचाया जा सके और उन्हें मुंबई की अनावश्यक भागदौड़ और खर्चे से भी बचाया जा सके। राज्य हज कमेटी के इस क्रांतिकारी फैसले का मुस्लिम समुदाय में चौतरफा स्वागत किया जा रहा है।

मुंबईJun 02, 2019 / 08:13 pm

Nagmani Pandey

अब राज्य के हर जिले में खुलेंगे हज कमेटी के कार्यालय

जमाल सिद्दीकी ने राज्य हज कमेटी को चुस्त-दुरूस्त, पारदर्शी और कार्यक्षम बनाने का संकल्प दुहराते हुए बताया कि उमरा कराने के नाम पर निजी ट्रवेल्स एजेंसियां मुसलमानों को दोनों हाथ लूट रही थीं। उस पर अंकुश लगाना जरूरी हो गया था। इसके लिए तमाम एजेंसियों की आडिट कराने के अलावा गड़बड़ी पाए जाने पर उन्हें काली सूची में डालने का भी काम किया जाएगा। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों को आड़ों हाथ लेते हुए आगे कहा कि इससे पहले की सरकारों द्वारा हज कमेटी के नाम पर मुसलमानों को सिर्फ मूर्ख बनाया गया है। क्योंकि राज्य हज कमेटी का अपना कार्यालय तक नहीं है। यह साबू सिद्दीक मुसाफिरखाना में किराया पर चलता है। जिसमें आम हाजियों के लिए कोई बुनियादी सुविधा तो क्या ढंग से बैठने के लिए स्थान तक नहीं है। यहां तक कि संचार क्रांति के इस दौर में भी हज कमेटी के पास अपना वेब साइट, फेसबुक एकाउंट, ट्विटर हैंडल अथवा टोल फ्री हेल्प लाइन तक नहीं है। जिससे हाजियों से सुविधा जनक जानकारी, संवाद या उनकी अड़चनों का निवारण हो सके। इसलिए हम हज संबंधी आवेदन पत्र के लिए प्रदेश के हर जिला पर कार्यालय और हर तहसील पर हाजी दोस्त बनाएंगे।

Hindi News / Mumbai / अब राज्य के हर जिले में खुलेंगे हज कमेटी के कार्यालय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.